स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो ने हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि स्कोडा ऑटो आने वाले वर्षों में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है। स्कोडा की योजना 2022 के अंत तक पूरे भारत में 225 से ज्यादा टचप्वाइंट बनाने की है।

स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्कोडा कुशाक के लॉन्च के साथ ही इसके डीलर नेटवर्क में लगभग 15% की वृद्धि हुई है। कंपनी अगस्त 2021 तक 100 से अधिक शहरों में अपनी उपस्थिति बनाने की योजना बना रही है, जिससे स्कोडा कुशाक और अन्य कारों की बिक्री और सर्विस सेंटर्स की कुल संख्या 170 से अधिक हो जाएगी।

स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

जानकारी के अनुसार अगले महीने के अंत तक स्कोडा ऑटो अपने नए डीलरशिप्स को सांगली, भीलवाड़ा, फरीदाबाद, पंचकुला, नवसारी, वापी और हरदोई सहित कई अन्य शहरों में खोलने वाली है। मौजूदा समय में कंपनी 90 से अधिक टियर II-III शहरों में मौजूद है।

स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

इन शहरों में पटियाला, सिरसा, गाजियाबाद, अलवर, अलीगढ़, सिलीगुड़ी, भावनगर, सतारा, अहमदनगर, बेलगाम, शिमोगा, कन्नूर, एलेप्पी, डिंडीगुल, करूर, नेल्लोर और भीमावरम जैसे कई अन्य शहर शामिल हैं। आपको बता दें कि स्कोडा ने ठीक एक माह पहले स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया था।

स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

स्कोडा कुशाक की बात करें तो स्कोडा इंडिया इसे 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इस कार को तीन वैरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में बेचा जा रहा है। फिलहाल यह एसयूवी सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल के साथ बेची जा रही है।

स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

लेकिन स्कोडा इंडिया इस कार के अन्य इंजन विकल्प 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल विकल्प को इसी माह बाजार में उतारने वाली है। जहां इस एसयूवी का 1.0-लीटर टीएसआई इंजन 115 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

वहीं इसका 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। पहले इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। वहीं दूसरे इंजन के साथ 6स्पीड मैन्युअल व 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

डिजाइन की बात करें तो सामने स्कोडा का आइकोनिक बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप व एलईडी टेल लाइट दिया गया है। कार के सामने निचले हिस्से में बड़ा एयर डैम और अपराइट बोनट दिया गया है।

स्कोडा भारत में 225 डीलरशिप खोलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो-डिमिंग हेडलैम्प, एम्बिएंट केबिन लाइटिंग, स्कोडा 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ एक सबवूफर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कूल्ड गलवबॉक्स, इलेक्ट्रो-ऑपरेटेड व ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Dealership Expansion Plan By 2022 End Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 27, 2021, 18:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X