Skoda ने 20 साल को खास तरह से किया सेलिब्रेट, रोहतांग पास पर बनाया 3डी प्रोजेक्शन

Skoda ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए है और इस खास अवसर को कंपनी ने बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया है। कंपनी ने 20 साल पूरे करने के बारें में 3डी फिल्म तैयार किया और इसे रोहतांग पास, हिमाचल प्रदेश पर प्रोजेक्ट किया। स्कोडा का दावा है कि यह अब तक की सबसे ऊंचाई पर किया गया 3डी प्रोजेक्शन है, इसके लिए छह दिन का समय लगा है।

Skoda ने 20 साल को खास तरह से किया सेलिब्रेट, रोहतांग पास पर बनाया 3डी प्रोजेक्शन

Skoda ने इस एक खास योजना के तहत पूरा किया है, इसे पूरा करने में 156 लोगों की टीम व तीन महीने की प्लानिंग लगी है। पूरी टीम ने छह दिन में 54,000 घंटे का मैन ऑवर लगाया है, इस प्रोजेक्शन को तैयार करने के लिए 12 प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया गया है। यह समुद्र स्तर से 10,942 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग पास पर यह 3डी प्रोजेक्शन तैयार किया गया है।

Skoda ने 20 साल को खास तरह से किया सेलिब्रेट, रोहतांग पास पर बनाया 3डी प्रोजेक्शन

इस कैम्पेन के माध्यम से सोच से ऊपर की चीज को हराना था जिस वजह से इस ऊंचाई वालो जगह पर प्रोजेक्शन किया गया है। इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर, जैक होलिस ने कहा कि स्कोडा की भारत में प्रेजेंस पिछले दो दशक में बहुत ख़ुशी भरा रहा है। बतातें चले कि पिछला साल कंपनी के लिए शानदार रहा है, नई इंडिया 2।0 योजना की शुरुआत पिछले साल की गयी है।

Skoda ने 20 साल को खास तरह से किया सेलिब्रेट, रोहतांग पास पर बनाया 3डी प्रोजेक्शन

2021 की शुरुआत के बाद से चेक कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने देश में अपनी बिक्री और सर्विस टचप्वाइंट को मजबूत करने की कल्पना की है। अब साल 2021 लगभग खत्म होने वाला है और चेक कार निर्माता कंपनी देश के दक्षिणी क्षेत्र में अपने बिक्री नेटवर्क को 84 प्रतिशत तक बढ़ाने में सक्षम हुई है। Skoda का डीलर नेटवर्क 2020 में 38 टचप्वाइंट से बढ़कर 2021 में 79 टचप्वाइंट हो गया है।

Skoda ने 20 साल को खास तरह से किया सेलिब्रेट, रोहतांग पास पर बनाया 3डी प्रोजेक्शन

कंपनी ने सभी प्रमुख मेट्रो शहरों अपनी शुरुआत कर दी है और साथ शिमोगा, करूर, डिंडीगुल, मुवातुपुझा और कन्नूर जैसे बाजारों में भी उपस्थिति मजबूत की है। आने वाले महीनों में तिरुपति, करीमनगर, गुलबर्गा, बेल्लारी और अनंतपुर में नए बिक्री आउटलेट खोले जाने की उम्मीद है। नई डीलरशिप को जोड़ने और नई मिड-साइज की SUV Skoda Kushaq की लॉन्च के साथ कंपनी भारत के दक्षिणी बेल्ट में बिक्री में 90 प्रतिशत की वृद्धि की है।

Skoda ने 20 साल को खास तरह से किया सेलिब्रेट, रोहतांग पास पर बनाया 3डी प्रोजेक्शन

स्कोडा ने इस साल कुशाक एसयूवी को लाया है जिसे अच्छी सफलता मिली है। लॉन्च के बाद से कुशाक एसयूवी की 20,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। स्कोडा कुशाक को इस साल जून में लॉन्च किया गया था और तब से इसकी बुकिंग की संख्या बढ़ती जा रही है। स्कोडा का कहना है कि यह वृद्धि कार निर्माता के अपने नेटवर्क के आक्रामक विस्तार का परिणाम है, जो खासकर दक्षिण भारत में देखा जा सकता है।

Skoda ने 20 साल को खास तरह से किया सेलिब्रेट, रोहतांग पास पर बनाया 3डी प्रोजेक्शन

भारत में स्कोडा ऑटो अगले साल स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता अगले साल जनवरी में कोडिएक फेसलिफ्ट को भी पेश करेगी, जो कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। भारत में कोडिएक फेसलिफ्ट का उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि स्कोडा ऑटो ने नवंबर 2021 में 2,196 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल नवंबर में बेची गई 1,056 यूनिट की तुलना में 108 फीसदी अधिक है। स्कोडा ऑटो भारत में अब तक 2300 यूनिट कुशाक एसयूवी की डिलीवरी कर चुकी है।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने 1 जनवरी 2022 से अपनी सभी मॉडलों की कीमत में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी का कारण इनपुट और परिचालन लागत में हो रही वृद्धि हो बताया है। अब नए साल से स्कोडा कुशाक, रैपिड, ऑक्टाविया, कोडिएक और सुपर्ब के सभी वेरिएंट्स महंगे हो जाएंगे। कंपनी की आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन मॉडलों की कीमत में 3 फीसदी की वृद्धि की जाएगी।

Skoda ने 20 साल को खास तरह से किया सेलिब्रेट, रोहतांग पास पर बनाया 3डी प्रोजेक्शन

ड्राइवस्पार्क के विचार

Skoda का सफर अब तक अच्छा रहा है, कंपनी बीच में कमजोर पड़ गयी थी लेकिन अब कंपनी की नई योजना सफल होते दिखाई दे रही है जिस वजह से पकड़ भी मजबूत हो गयी है। कंपनी आने वाले दिनों में कई नए मॉडल्स लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda celebrates 20 years in india highest 3d projection rohtang pass details
Story first published: Tuesday, December 21, 2021, 14:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X