Skoda Car Sales November 2021: स्कोडा की बिक्री में नवंबर में हुई 108% की बढ़त, कुशाक ने दिखाया दम

स्कोडा ने कार बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं, कंपनी ने दिसंबर में 2196 कारों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के 1056 यूनिट के मुकाबले 108% की वृद्धि की है। स्कोडा ने यह भी बताया कि उन्होंने 2300 यूनिट कुशाक की डिलीवरी की है, कंपनी की बिक्री बढ़ते नेटवर्क का भी हाथ है, कंपनी ने बीते महीने तेजी से नेटवर्क का विस्तार किया है और कई शहरों में दस्तक दी है।

Skoda Car Sales November 2021: स्कोडा की बिक्री में नवंबर में हुई 108% की बढ़त, स्कोडा ने दिखाया दम

स्कोडा ने हाल ही में चेन्नई, हैदराबाद, पोंडिचेरी, सिकंदराबाद जैसे शहरों में अपना नया डीलरशिप खोला है। Skoda के नए मॉडल्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में नेटवर्क का विस्तार कर रही है। कंपनी की बिक्री में बड़ा हाथ कुशाक का है जिसे सभी वर्ग के ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं, इस वजह से कंपनी की बिक्री में तेजी आई है। हालांकि चिप की कमी वजह से यह थोड़ी प्रभावित हुई है।

Skoda Car Sales November 2021: स्कोडा की बिक्री में नवंबर में हुई 108% की बढ़त, स्कोडा ने दिखाया दम

स्कोडा ऑटो इंडिया ने इस साल भारत में 30,000 कारों को बेचने का लक्ष्य रखा है जिसमें कुशाक एसयूवी का अहम योगदान होगा। कंपनी 2022 के अंत तक भारत में 60,000 कारों की बिक्री करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। स्कोडा ऑटो भारतीय बाजार में सेडान कारों और एसयूवी कारों के साथ मजबूत पकड़ बनाए हुई है। इसके साथ ही नई स्लाविआ को भी लाया गया है।

Skoda Car Sales November 2021: स्कोडा की बिक्री में नवंबर में हुई 108% की बढ़त, स्कोडा ने दिखाया दम

कंपनी ने इस साल भारत में दो नई कारें लॉन्च कर चुकी है जिसमें नई स्कोडा ऑक्टाविया और कुशाक एसयूवी शामिल है। इसके अलावा कुछ मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन को भी उतारा जा सकता है। इसके बाद स्लाविआ को लाया जाना है, अब देखना होगा उसके बाद कंपनी भारतीय बाजार में और किस सेगमेंट में कदम रखती है।

स्कोडा स्लाविआ का हो रहा इंतजार

स्कोडा स्लाविआ का हो रहा इंतजार

Skoda Slavia की लॉन्च के बाद इसकी डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Skoda Slavia सेडान की हर माह 3,000 से 4,000 यूनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है। इस कार को कुल तीन ट्रिम- Active, Ambition और Style में पेश किया गया है। इस कार को कंपनी ने कुल कलर ऑप्शन- कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू में पेश किया है।

Skoda Car Sales November 2021: स्कोडा की बिक्री में नवंबर में हुई 108% की बढ़त, स्कोडा ने दिखाया दम

फिलहाल Skoda Auto India ने अपनी नई मिड-साइज प्रीमियम सेडान Skoda Slavia की कीमत का खुलासा नहीं किया है। नई Skoda Slavia को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारेगी। इसमें पहला 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जोकि 115 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देगी।

Skoda Car Sales November 2021: स्कोडा की बिक्री में नवंबर में हुई 108% की बढ़त, स्कोडा ने दिखाया दम

इसके अलावा इसमें दूसरा 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देने वाली है। इस सेडान को कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर कुशाक को भी बनाया गया है।

Skoda Car Sales November 2021: स्कोडा की बिक्री में नवंबर में हुई 108% की बढ़त, स्कोडा ने दिखाया दम

नई Skoda Slavia की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी रखी गई है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी लंबा है। इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग व्हील माउंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 25.4 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

स्कोडा की कार बिक्री लगातार बेहतर हो रही है, नई कुशाक को लाये जाने के बाद यह अच्छी हो रही है। कंपनी अब आने वाले समय में इसे और भी बेहतर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है जिस वजह से स्लाविआ को लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda car sales november 2021 kushaq details
Story first published: Thursday, December 2, 2021, 9:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X