जल्द आ सकता है Skoda Kushaq का मिड-लेवल वैरिएंट, ज्यादा किफायती कीमत पर होगा उपलब्ध

कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने बीती 28 जून, 2021 को अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kushaq को बाजार में उतारा था। इस SUV को कंपनी ने तीन वैरिएंट- Active, Ambition और Style में पेश किया था। अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी Skoda Kushaq के एक नए मिड-लेवल वैरिएंट पर काम कर रही है। माना जा रहा है इस नए वैरिएंट को Active 1.0 TSI MT और Ambition 1.0-TSI MT के बीच उतारा जाएगा।

जल्द आ सकता है Skoda Kushaq का मिड-लेवल वैरिएंट, ज्यादा किफायती कीमत पर होगा उपलब्ध

बता दें कि मौजूदा समय में इन दोनों वैरिएंट्स के बीच करीब 2 लाख रुपये की कीमत का अंतर है। Active वैरिएंट इस SUV का एंट्री-लेवल ट्रिम है और Ambition ट्रिम लेवल की तुलना में मिडिल रियर हेडरेस्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रिवर्स कैमरा, टेलीमैटिक्स जैसे कुछ फीचर्स नहीं मिलते हैं।

जल्द आ सकता है Skoda Kushaq का मिड-लेवल वैरिएंट, ज्यादा किफायती कीमत पर होगा उपलब्ध

इसके अलावा Active वैरिएंट में रियर आर्मरेस्ट, स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, डिफॉगर के साथ रियर वाइपर, एलईडी हेडलैंप और कॉर्नरिंग लाइट नहीं मिलते हैं। इस नए वैरिएंट से Ambition ट्रिम की कुछ फीचर्स को लेकर इस अंतर को भरने की उम्मीद है।

जल्द आ सकता है Skoda Kushaq का मिड-लेवल वैरिएंट, ज्यादा किफायती कीमत पर होगा उपलब्ध

इसके अलावा माना जा रहा है कि इस नए वैरिएंट में क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, रियर एसी वेंट और डिफॉगर के साथ रियर वाइपर का फीचर दिया जा सकता है, क्योंकि ये ऐसे फीचर्स हैं, जो कारों में बहुत कम कीमत के ब्रैकेट से उपलब्ध हैं।

जल्द आ सकता है Skoda Kushaq का मिड-लेवल वैरिएंट, ज्यादा किफायती कीमत पर होगा उपलब्ध

माना जा रहा है कि ग्राहकों की प्रतिक्रिया को समान रूप से मापने के लिए Skoda Auto शुरू में इस मिड-लेवल वैरिएंट के लिए सीमित उत्पादन चलाएगी। इसके टॉप-स्पेक Style ट्रिम में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट्स, 17-इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ और रूफ रेल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

जल्द आ सकता है Skoda Kushaq का मिड-लेवल वैरिएंट, ज्यादा किफायती कीमत पर होगा उपलब्ध

इसके केबिन में ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Skoda Kushaq कंपनी की नई MQB-AO-IN डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। यह प्लेटफॉर्म भारत में लॉन्च की जाने वाली कारों को स्थानीयकरण प्रदान करता है।

जल्द आ सकता है Skoda Kushaq का मिड-लेवल वैरिएंट, ज्यादा किफायती कीमत पर होगा उपलब्ध

Skoda Kushaq को दो पेट्रोल इंजन विकल्प में पेश किया गया है। इंजन ऑप्शन में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीएसजी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किए गए हैं। इसका 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

जल्द आ सकता है Skoda Kushaq का मिड-लेवल वैरिएंट, ज्यादा किफायती कीमत पर होगा उपलब्ध

वहीं, 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी पॉवर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। Skoda Kushaq Style ऑटोमैटिक वेरिएंट अब Hyundai Creta और Kia Seltos सहित प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देती है। हालांकि Kushaq 1.5-लीटर TSI इंजन में कोरियाई मॉडलों के मुकाबले ज्यादा महंगी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda auto india working on new mid level variant of kushaq suv details
Story first published: Tuesday, October 26, 2021, 12:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X