Skoda Kushaq की अगस्त 2021 में छप्पर फाड़ हुई बिक्री, कंपनी की सेल्स बढ़ाई 282 प्रतिशत

कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने अपनी अगस्त 2021 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस आंकड़ों के हिसाब से कंपनी की बिक्री में बीते साल अगस्त के मुकाबले 282 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। जहां कंपनी ने बीते साल अगस्त माह में भारतीय बाजार में सिर्फ 1,003 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Skoda Kushaq की अगस्त 2021 में छप्पर फाड़ हुई बिक्री, कंपनी की सेल्स बढ़ाई 282 प्रतिशत

वहीं इस साल अगस्त 2021 में कंपनी ने 3,829 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि कंपनी के लिए एक बेहतर बढ़ोत्तरी है। कंपनी की अगस्त 2021 में हुई सेल्स की सबसे खास बात यह है कि इस माह की कुल बिक्री का 70 प्रतिशत हिस्सा कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च Skoda Kushaq के चलते आया है।

Skoda Kushaq की अगस्त 2021 में छप्पर फाड़ हुई बिक्री, कंपनी की सेल्स बढ़ाई 282 प्रतिशत

जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी कुल बिक्री में से करीब 2,700 यूनिट्स सिर्फ Skoda Kushaq के ही बेचे हैं। इसके अलावा मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो जुलाई 2021 में कंपनी ने 3,080 यूनिट्स की बिक्री की थी और अगस्त 2021 में जुलाई के मुकाबले 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Skoda Kushaq की अगस्त 2021 में छप्पर फाड़ हुई बिक्री, कंपनी की सेल्स बढ़ाई 282 प्रतिशत

पिछले महीने Skoda की बिक्री में Skoda Kushaq की एक बड़ी भूमिका रही है। आपको बता दें कि अगस्त 2021 में Skoda Auto India ने इस बात का खुलासा किया था कि नई Skoda Kushaq एसयूवी औसतन दो महीने के वेटिंग पीरियड पर चल रही है और कंपनी ने इसकी 6,000 बुकिंग प्राप्त कर ली थी।

Skoda Kushaq की अगस्त 2021 में छप्पर फाड़ हुई बिक्री, कंपनी की सेल्स बढ़ाई 282 प्रतिशत

गौरतलब है कि हाल ही में आरटीओ के दो अलग-अलग दस्तावेज सामने आए थे, जिनसे जानकारी मिली थी कि Skoda Kushaq के एंट्री-लेवल Active ट्रिम को एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही थी कि इसका 1.5-लीटर इंजन और किफायती होने वाला है।

Skoda Kushaq की अगस्त 2021 में छप्पर फाड़ हुई बिक्री, कंपनी की सेल्स बढ़ाई 282 प्रतिशत

लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस संभावना को खारिज करते हुए सपष्ट किया कि फिलहाल कंपनी ऐसी कोई योजना नहीं बना रही है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी मौजूदा समय में 1.5-लीटर टीएसआई इंजन को सिर्फ इसके टॉप-स्पेक स्टाइल वैरिएंट के साथ ही बेचा जा रहा है।

Skoda Kushaq की अगस्त 2021 में छप्पर फाड़ हुई बिक्री, कंपनी की सेल्स बढ़ाई 282 प्रतिशत

इसके अलावा कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देती है, जो कि 115 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

Skoda Kushaq की अगस्त 2021 में छप्पर फाड़ हुई बिक्री, कंपनी की सेल्स बढ़ाई 282 प्रतिशत

वहीं दूसरी ओर Skoda Kushaq एसयूवी के 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड डीएसजी (डुअल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda auto india sales august 3829 units kushaq sold 2700 units details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X