Segment wise Car Sales Feb 2021: सेगमेंट अनुसार कार बिक्री फरवरी: कॉम्पैक्ट एसयूवी व हैचबैक का रहा जलवा, जानें

फरवरी 2021 में कार बिक्री के सेगमेंट अनुसार बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है और कॉम्पैक्ट एसयूवी व मिड एसयूवी की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है, वहीं कॉम्पैक्ट हैचबैक अभी भी टॉप पर बनी हुई है, लेकिन एंट्री हैचबैक की बिक्री में कमी आई है।

Segment wise Car Sales Feb 2021: सेगमेंट अनुसार कार बिक्री फरवरी: कॉम्पैक्ट एसयूवी व हैचबैक का रहा जलवा, जानें आंकड़े

कॉम्पैक्ट हैचबैक की फरवरी में 67,879 यूनिट बेचीं गयी है, यह पहले नंबर पर रही है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। इस सेगमेंट की स्विफ्ट बिक्री के लिहाज से पहले नंबर पर रही है जिस वजह से यह सेगमेंट में पहले नंबर रही है।

Segment wise Car Sales Feb 2021: सेगमेंट अनुसार कार बिक्री फरवरी: कॉम्पैक्ट एसयूवी व हैचबैक का रहा जलवा, जानें आंकड़े

इसके बाद कॉम्पैक्ट एव्स्युवी रही है, वर्तमान में यह देश की सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में से हैं। जिस वजह से इस सेगमेंट में पिछले महीने 54,850 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के मुकाबले इसमें 95 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, इस सेगमेंट में निसान मैग्नाईट व काइगर को कुछ महीनों में लाया गया है।

Segment wise Car Sales Feb 2021: सेगमेंट अनुसार कार बिक्री फरवरी: कॉम्पैक्ट एसयूवी व हैचबैक का रहा जलवा, जानें आंकड़े

इसके बाद प्रीमियम हैचबैक रही है, इस सेगमेंट में पिछले महीने 42,724 यूनिट वाहनों की बिक्री की गयी है और 33 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। मिड एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में 83 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, पिछले महीने इस सेगमेंट में 36,917 यूनिट की बिक्री की गयी है।

Rank Segment Feb'21 Feb'20 Growth
1 Compact Hatchback 67,879 65,657 3
2 Compact SUV 54,850 28,169 95
3 Premium Hatchback 42,724 32,015 33
4 Mid SUV 36,917 20,197 83
5 Entry Hatchback 28,775 32,199 -11
6 MUV 27,834 32,261 -14
7 Compact Sedan 23,478 19,831 18
8 Vans 11,891 11,227 6
9 Executive Sedan 7,538 5,787 30
10 Premium SUV 3,569 2,331 53
11 Lifestyle Offroader 2,842 70 3960
12 Luxury Sedan 250 266 -6
13 Premium Sedan 42 446 -19
Segment wise Car Sales Feb 2021: सेगमेंट अनुसार कार बिक्री फरवरी: कॉम्पैक्ट एसयूवी व हैचबैक का रहा जलवा, जानें आंकड़े

एंट्री हैचबैक लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही है, पिछले महीने 11 प्रतिशत की कमी के साथ इस सेगमेंट में 28,775 यूनिट की बिक्री की गयी है। इसकी बड़ी वजह अल्टो की बिक्री में कमी रही है, जिस वजह से अल्टो टॉप 10 लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुँच गयी है।

Segment wise Car Sales Feb 2021: सेगमेंट अनुसार कार बिक्री फरवरी: कॉम्पैक्ट एसयूवी व हैचबैक का रहा जलवा, जानें आंकड़े

एमयूवी सेगमेंट में फरवरी में 27,834 यूनिट की बिक्री की गयी है, इसमें 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। इसके बाद कॉम्पैक्ट सेडान रही है जिसकी फरवरी में बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है और इसमें पिछले महीने 23,478 यूनिट की बिक्री की गयी थी।

Segment wise Car Sales Feb 2021: सेगमेंट अनुसार कार बिक्री फरवरी: कॉम्पैक्ट एसयूवी व हैचबैक का रहा जलवा, जानें आंकड़े

वैन की पिछले महीने 11,891 यूनिट बेचीं गयी है, इसमें 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। एक्सक्यूटिव सेडान सेगमेंट में 7538 यूनिट बेचीं गयी है और प्रीमियम एसयूवी में 3569 यूनिट बेचीं गयी है, एमजी ग्लोस्टर के आने की वजह से इसमें बढ़त दर्ज की गयी है।

Segment wise Car Sales Feb 2021: सेगमेंट अनुसार कार बिक्री फरवरी: कॉम्पैक्ट एसयूवी व हैचबैक का रहा जलवा, जानें आंकड़े

लाइफस्टाइल ऑफरोडर सेगमेंट में थार के आने से भारी बढ़त दर्ज की गयी है, फरवरी में 3960 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2842 यूनिट बेचीं गयी है। सबसे आखिरी में प्रीमियम सेडान रही है, फरवरी में इस सेगमेंट में सिर्फ 42 यूनिट बेचीं गयी है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Segment wise Car Sales Feb 2021: Compact Hatchback Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 8, 2021, 16:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X