Maruti Swift का बाद अब Renault Duster भी हुई क्रैश टेस्ट में फेल, जीरो सेफ्टी रेटिंग हुई हासिल

Renault ने दूसरी-जनरेशन की Duster SUV को साल 2019 में दक्षिण अमेरिकी बाजारों के लिए पेश किया था। इसके साथ ही Renault Duster भारत में भी एक जानी पहचानी SUV है, जिसे बहुत से ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है। दक्षिण अमेरिकी बाजारों के लिए इस SUV का उत्पादन ब्राजील में Sao Jose dos Pinhais के प्लांट में किया जाता है।

Maruti Swift का बाद अब Renault Duster भी हुई क्रैश टेस्ट में फेल, जीरो सेफ्टी रेटिंग हुई हासिल

लेकिन हाल ही में इस SUV का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। Latin NCAP द्वारा हाल ही में ब्राजीलियाई-स्पेक Renault Duster का एक क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसके परिणाम बेहद चौंकाने वाले हैं। दूसरी-जनरेशन की Renault Duster इस क्रैश टेस्ट में पूरी तरह से फेल हो गई है।

Maruti Swift का बाद अब Renault Duster भी हुई क्रैश टेस्ट में फेल, जीरो सेफ्टी रेटिंग हुई हासिल

इसके चलते यह कार लैटिन अमेरिका और कैरिबियन के लिए न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में विफल हो गई है। Renault Duster SUV को Latin NCAP क्रैश टेस्ट में जीरो-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस SUV पर फ्रंट से इंम्पैक्ट होने पर ईंधन रिसाव होने लगा।

Maruti Swift का बाद अब Renault Duster भी हुई क्रैश टेस्ट में फेल, जीरो सेफ्टी रेटिंग हुई हासिल

इसके अलावा SUV को साइड से इफेक्ट करने पर बुरी तरह से डैमेज हुई, जिससे बी-पिलर प्रभावित हुआ और एक दरवाजा खुल गया। Renault Duster में डुअल एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) का फीचर स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाता है।

Maruti Swift का बाद अब Renault Duster भी हुई क्रैश टेस्ट में फेल, जीरो सेफ्टी रेटिंग हुई हासिल

इस लोकप्रिय SUV को एडल्ट सुरक्षा के लिए 29.47 प्रतिशत, चाइल्ड ऑक्यूपेंट की सुरक्षा के लिए 22.93 प्रतिशत, पैदल यात्री सुरक्षा और कमजोर सड़क उपयोगकर्ता की सुरक्षा के लिए 50.79 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट बॉक्स में सुरक्षा के लिए 34.88 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

लैटिन अमेरिका के लिए न्यू Renault Duster यूरोप में डेसिया ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले मॉडल की तरह स्टैंडर्ड तौर पर साइड बॉडी और साइड हेड प्रोटेक्शन एयरबैग के साथ नहीं आती है। आप मान सकते हैं लैटिन अमेरिका में बेची जाने वाली Renault Duster काफी हद तक भारत-स्पेक से मिलती जुलती है।

Maruti Swift का बाद अब Renault Duster भी हुई क्रैश टेस्ट में फेल, जीरो सेफ्टी रेटिंग हुई हासिल

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि Renault India भारतीय बाजार में अपनी Renault Duster SUV की बिक्री बंद कर सकती है। एक रिपोर्ट में यह सामने आया था कि कहा गया है कि Renault Duster को लागत कम करने और मुनाफा बढ़ाने के उद्देश्य से बंद किया जा रहा है।

Maruti Swift का बाद अब Renault Duster भी हुई क्रैश टेस्ट में फेल, जीरो सेफ्टी रेटिंग हुई हासिल

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Renault India अक्टूबर 2021 में Renault Duster की आखिरी खेप असेम्बली लाइन से उतारेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि रेनॉल्ट इंडिया इस मौजूदा जनरेशन को नई-जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर से रिप्लेस करेगी, लेकिन नई-जनरेशन डस्टर को कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Second gen renault duster scores zero safety rating in latin ncap crash test details
Story first published: Saturday, August 28, 2021, 18:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X