Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

ऑडी, बीएमडब्ल्यू, फोर्ड और जेनेसिस ने अपनी कारों में डिजिटल की फीचर के लिए सैमसंग से साझेदारी की है। डिजिटल की फीचर की मदद से कार को स्मार्टफोन से अनलॉक करने की सुविधा दी जाएगी। कंपनियों ने बताया है कि इस तकनीक को अगस्त 2021 से कारों में दिया जाने लगेगा।

Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

सैमसंग द्वारा बनाए जाने वाले डिजिटल की को किसी भी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है। दरअसल, इस डिजिटल की को एक कोड के तौर पर भी शेयर किया जा सकेगा, जिसे मोबाइल एप्लीकेशन में दर्ज करने के बाद कार को अनलॉक किया जा सकता है।

Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

यह कोड परिवार के कई लोगों को शेयर किया जा सकता है, कार का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के पास यह कोड होने पर वह कार के सामने जाकर उसके दरवाजे को बिना हाथ लगाए खोल सकता है।

Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

बता दें कि डिजिटल कार की फीचर में एनएफसी यानी, नियर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कार के अंदर एनएफसी डिवाइस लगाया जा सकता है जिससे ड्राइवर के सामने आते ही कार का दरवाजा अपने आप ही खुल जाएगा।

Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

सैमसंग अपने स्मार्ट फीचर का दायरा बढ़ा रही है। कंपनी द्वारा तैयार किये जा रहे स्मार्ट फीचर का दायरा सिर्फ कारों तक सिमित नहीं है बल्कि यह यूजर के घर के स्मार्ट डिवाइस तक भी पहुंच रखता है।

Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

सैमसंग ने एक ऐसी तकनीक विकसित करने का खुलसा किया है जिसकी मदद से ड्राइवर कार के डिस्प्ले से घर में मौजूदा हीटर, स्मार्ट ऐसी, लाइट, फ्रिज अथवा वाशिंग मशीन जैसे कई स्मार्ट उपकरणों को नियंत्रित कर सकता है।

Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां कारों के स्मार्ट डिवाइस को बेहतर बनाने के अभियान पर काम कर रही हैं। कारों में एंड्राइड ऑटो सिस्टम के विकास में सैमसंग और गूगल का अहम योगदान है।

Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

जनवरी 2020 में हुए कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सैमसंग ने 5जी आधारित डिजिटल कॉकपिट का खुलासा किया था। डिजिटल कॉकपिट की मदद से कार ड्राइवर अपनी कार के अंदर बैठे ही घर और ऑफिस के स्मार्ट उपकरणों को नियंत्रित का सकता है।

Samsung Smart Key Feature: अब बिना हाथ लगाए खुलेगा कार का दरवाजा, सैमसंग ला रही है नई तकनीक

डिजिटल कॉकपिट एक तरह के कनेक्टेड तकनीक पर आधारित है जो एक सिस्टम से कई डिवाइस को हैंडल करने की सुविधा प्रदान करता है। कंस्यूमर इलेक्ट्राॅनिक शो में सैमसंग ने एक कार प्रोटोटाइप को पेश किया था जिसमे 8 डिस्प्ले और 8 कैमरा लगाए गए थे। डिजिटल कॉकपिट का एंड्राइड सिस्टम एंड्राइड 10 पर काम करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Samsung smart key feature to be made available in Audi, BMW, Ford and Genesis cars soon. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 15, 2021, 20:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X