Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुईं 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

हाल के दिनों में भारतीय कार ग्राहक, कार के फीचर्स के अलावा उसकी मजबूती के प्रति भी जागरूक हुए हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में सुरक्षा शब्द धीरे-धीरे उभरने लगा है। उक्त परिवर्तन के लिए जिम्मेदार संगठनों में से एक ग्लोबल एनसीएपी है। बता दें कि एनसीएपी यानी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम कार की सुरक्षा का आकलन करने में शामिल मानक प्रक्रियाओं उपयोग करती है। भारत में एनसीएपी #SaferCarsForIndia अभियान चला रही है जिसके तहत, भारत में कई कारों का परीक्षण किया गया है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

ग्लोबल एनसीएपी ने 2014 में भारत में पहला परीक्षण किया था जिसके बाद से, फॉक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टोयोटा इटियोस, टाटा नेक्सन और कुछ अन्य कारों ने चार या पांच रेटिंग के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन दिया। आइये जानते हैं ग्लोबल एनसीएपी के अनुसार, 2021 के दौरान भारत में लॉन्च हुई सबसे सुरक्षित कारें कौन सी हैं -

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

1. टाटा पंच

घरेलू कार निर्माता टाटा मोटर्स की पंच कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी है। टाटा पंच को भारत में 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में टाटा पंच को एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.5 रेटिंग दिया गया है, तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी में पंच ने 49 में 40.89 स्कोर हासिल किया है। टाटा पंच की समग्र सुरक्षा फीचर्स और मजबूती को देखते हुए ग्लोबल एनसीएपी ने इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है। टाटा पंच में दो एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, आइसोफिक्स आदि स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल किए गए हैं।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

टाटा पंच को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन में पेश किया है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

टाटा पंच का डिजाइन एक माइक्रो एसयूवी के जैसा है। इसके फ्रंट में बंपर पर प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट और फॉग लैंप दिया गया है। सामने एलईडी डीआरएल लाइट लगाया गया है जो कि टर्न इंडिकेटर का भी काम करता है। इसके अलावा सामने स्लिम ग्रिल और बड़ा रेडियेटर ग्रिल मिलता है। टाटा पंच में शानदार अलॉय व्हील्स और पीछे ट्राई-एरो डिजाइन में एलईडी टेललाइट दिया गया है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

टाटा पंच मैनुअल गियरबॉक्स में 5.49 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध की गई है। वहीं, ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स में इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जो काफी अग्रेसिव है। कुल मिलाकर यह एसयूवी एक हैचबैक की कीमत में उपलब्ध की गई है। यह मारुति स्विफ्ट से 36,000 रुपये किफायती है जबकि हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति इग्निस से थोड़ी महंगी है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

2. महिंद्रा एक्सयूवी 700

इस साल भारत में लॉन्च होने वाली सबसे सुरक्षित कारों की सूची में महिंद्रा एक्सयूवी700 भी शामिल है। Mahindra XUV700 ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग स्कोर किया है। ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) ने हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 का सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट किया था जिसमें इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग दिया गया था।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

ग्लोबल एनसीएपी ने महिंद्रा एक्सयूवी700 में दो एयरबैग, एबीएस ब्रेक और आईएसओफिक्स एंकरेज स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध किया गया है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

Mahindra XUV700 नए डिजाइन के साथ आधुनिक फीचर्स से लैस है। एक्सयूवी700 अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल-डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। यह डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों का काम करता है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

इंजन और पॉवर की बात करें तो XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल यूनिट दिया गया है जो 153 बीएचपी पॉवर और 360 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं 2.0-लीटर का एम स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 188 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ऑल व्हील ड्राइव या 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश की गई है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

3. टाटा टिगोर ईवी

टाटा टिगोर ईवी केवल रेंज और फीचर्स में ही नहीं बल्कि सेफ्टी में भी शानदार है। हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार रेटिंग दिया गया है। इस नई सेडान को एडल्ट प्रोटेक्शन में 17 स्टार में से 12 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 49 स्टार में से 37.24 स्टार दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट्स में एबीएस-ईबीडी, सीएससी, डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किये गए हैं।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

टाटा मोटर्स ने नई Tigor EV को 11.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान तीन वैरिएंट्स - XE, XM और XZ+ में उपलब्ध है। नई Tata Tigor EV को टाटा की Ziptron इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिससे इसकी रेंज में इजाफा हुआ है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

जहां पहले यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर 90 से 100 किलोमीटर की रेंज देती थी, वहीं जिपट्राॅन तकनीक वाली टिगोर ईवी 306 किमी से ज्यादा की रेंज देती है। इस कार में IP67 रेटिंग का 26 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है, जिसके साथ 55 kW की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है।

Safest Cars In 2021: इस साल भारत में लाॅन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये दमदार कारें

टिगोर ईवी को फास्ट चार्जर से केवल 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं साधारण चार्जर से इसे चार्ज करने में 8.5 घंटे लगते हैं। Tigor EV 74 बीएचपी का पॉवर व 170 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है और यह केवल 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Safest cars launched in india in 2021 tata punch tigor mahindra xuv700 details
Story first published: Tuesday, December 14, 2021, 12:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X