कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

पूरी दुनिया में Electric Vehicles की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी के चलते वाहन निर्माता कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रही हैं। इसी क्रम में लग्जरी कार निर्माता कंपनी Rolls Royce भी इस ओर अपना पहला कदम बढ़ा रही है और अपनी पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार को दुनिया के सामने पेश करने जा रही है।

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

आपको बता दें कि Rolls Royce ने अपनी इस इलेक्ट्रिक लग्जरी कार को कुछ साल पहले एक EV कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया था और कंपनी इसे कल यानी 29/09 को ग्लोबल मार्केट के लिए पेश करने जा रही है। यह लग्जरी EV कंपनी के अति-समृद्ध ग्राहकों के लिए होगी।

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

इस कार के डेब्यू से पहले Rolls Royce ने इस कार का एक टीजर जारी किया है। कंपनी का कहना है कि यह लग्जरी कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। Rolls Royce Motors Cars के सीईओ Torsten Muller-Otvos ने सोमवार देर रात इस कार का टीजर साझा किया था।

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

उन्होंने इस कार की एक तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट LinkedIn पर पोस्ट की है, जिसमें इस कार के हू़ड पर लगे ‘The Spirit of Ecstasy' को देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा है कि "मैंने रिकॉर्ड पर एक सार्वजनिक वादा किया था कि हम मौजूदा दशक के भीतर पहली फुली इलेक्ट्रिक Rolls Royce को बाजार में लाएंगे।"

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

आगे उन्होंने लिखा कि "और, अभी, हमारी कंपनी अपने प्रकार की पहली, सुपर-लक्जरी कार बनाने के लिए एक ऐतिहासिक उपक्रम शुरू कर रही है।" Rolls Royce का इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में कदम रखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि यह अगले 20 वर्षों में वह फुली इलेक्ट्रिक हो जाएगी।

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

गौरतलब है कि साल 2011 में Rolls Royce ने Phantom पर आधारित अपने पहले इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। साल 2016 में Rolls Royce ने Vision Next 100 नामक एक कॉन्सेप्ट कार का प्रदर्शन किया था, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार थी और इसमें ऑटोनोमस फीचर्स दिए गए हैं।

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

Muller-Otvos ने कहा कि "Rolls Royce के होम में हमारे इंजीनियरों, डिजाइनरों और विशेषज्ञों के अविश्वसनीय कौशल, विशेषज्ञता, दूरदर्शिता और समर्पण के माध्यम से जितना संभव हो सका, यह बहुत जल्द संभव होगा।" फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में अल्ट्रा-लक्जरी कार निर्माता ने कॉन्सेप्ट्स के तौर पर जो दिखाया है, उसके अनुसार कुछ चीजें निश्चित हैं। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने पुष्टि की कि वह Silent Shadow नाम से एक Electric Car विकसित कर रही है। कार निर्माता ने इससे पहले मई में जर्मन पेटेंट कार्यालय में ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था।

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद लग्जरी

ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता द्वारा Rolls Royce Silver Shadow जैसे मॉडलों के लिए ‘Shadow' नाम का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली Rolls Royce इलेक्ट्रिक कार में 100 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कम से कम 500 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls royce set to debut first electric ultra luxury car tomorrow details
Story first published: Tuesday, September 28, 2021, 11:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X