Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

प्रसिद्ध लग्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने दुनिया के सबसे महंगी कार को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस सुपर लग्जरी कार का नाम 'बोट टेल' रखा है। इस कार का नाम 'बोट टेल' रखने के पीछे का कारण यह है कि इसका डिजाइन एक रेसिंग बोट के जैसा है। यही नहीं, कार का रियर डेक एक एक पिकनिक टेबल के जैसे बदल सकता है।

Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Rolls-Royce Boat Tail अंतरराष्ट्रीय बाजार में 28 मिलियन डॉलर, तकरीबन 200 करोड़ रुपये की कीमत पर उपलब्ध की गई है। Rolls-Royce Boat कंपनी की अब तक की सबसे लग्जरी कार मानी जा रही है। इसमें मिलने वाले फीचर्स अब तक किसी अन्य रोल्स-रॉयस कार में नहीं दिए गए हैं। इसलिए इसे कंपनी की सबसे यूनिक कार भी कहा जा रहा है।

Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

इसके सबसे आकर्षक फीचर में रियर डेक में मिलने वाला कॉकटेल स्टोर है जिसके अंदर कई तरह के ड्रिंक्स को स्टोर किया जा सकता है। इसके साथ इसमें कनवर्टिबल टेबल और चेयर भी दिए गए हैं जिसमे आराम से पिकनिक या आउटिंग की जा सकती है। इसलिए इस कार को किसी रोमांटिक आउटिंग के लिए परफेक्ट भी बताया जा रहा है।

Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोल्स-रॉयस ने सबसे महंगी कार Sweptail थी जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था। इस कार की की कीमत 12.8 मिलियन पौंड है। बताया जाता है कि Boat Tail का डिजाइन Sweptail से ही प्रेरित है।

Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

खबरें यह भी हैं कि कंपनी ने इस कारों को यूरोप के किसी अमीर बिजनेसमैन के कहने पर तैयार किया है। इस बिजनेसमैन ने कंपनी से कहा था कि उसे एक ऐसी कार चाहिए जो रोल्स-रॉयस की सभी कारों से बिलकुल अलग हो। बिजनेसमैन की इस डिमांड पर कंपनी के इंजीनियरों ने चार साल से ज्यादा की मेहनत के बाद इस कार को तैयार किया।

Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Boat Tail के केवल 3 यूनिट्स का निर्माण करेगी। Boat Tail को खरीदने वाले ग्राहक अपनी पसंद से कार में बदलाव कर सकते हैं। उन्हें कार में किसी का नाम लिखवाने या किसी विशेष तरह की थीम पर कार को बदलने की छूट दी जाएगी।

Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Rolls-Royce Boat Tail एक 4 सीटर सेडान है। इसके बूट स्पेस में ड्रिंक केबिन दिया गया है जिसके अंदर शैंपेन और कई अन्य तरह के ड्रिंक्स कोल्ड स्टोरेज में रखे जा सकते हैं। इसके बूट का दरवाजा ऊपर की तरफ 'बटरफ्लाई' विंग्स की तरह खुलता है। इसके अलावा कार कनवर्टिबल ओपन टॉप रूफ के साथ आती है जिसके साथ कार्बन फाइबर कवर मिलता है।

Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Rolls-Royce Boat Tail में V12 6.75 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है। इसी इंजन के इस्तेमाल रोल्स-रॉयस कलिनन, फैंटम और ब्लैकब्रिज में भी किया जा रहा है। यह इंजन 563 Bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls Royce Boat Tail launched price Rs 200 crore most expensive car in the world. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 28, 2021, 12:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X