Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

अपने फ्यूचर प्लान के तहत फ्रेंच कार निर्माता रेनॉल्ट ने 2025 तक 14 नए मॉडलों को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि इन 14 कारों में 7 कारें पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगी जबकि 7 कारें फ्यूल या हाइब्रिड इंजन के साथ उतारी जाएंगी। इस घोषणा के साथ कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप कार 'रेनॉल्ट 5 ई-टेक' का खुलासा भी किया है।

Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

रेनॉल्ट 5 ई-टेक प्रोटोटाइप का डिजाइन रेनॉल्ट आर5 पर आधारित है, जो कि कंपनी की एक पुरानी कार है। कंपनी ने इस प्रोटोटाइप कार की मदद से ब्रांड की क्रिएटिविटी और मॉडर्न तकनीक को अपनाने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। इस मॉडल के साथ कंपनी ने अपने पुराने ब्रांड लोगो का भी प्रदर्शन किया है, जिसे 1972 में इस्तेमाल किया जाता था।

Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

इस लोगो को कंपनी ने प्रोटोटाइप कार पर प्रदर्शित किया है। प्रोटोटाइप कार की बात करें तो इसके हेडलाइट को बिलकुल आर5 जैसा डिजाइन दिया गया है, जबकि हॉरिजॉन्टल लाइट स्ट्रिप इस कार को मॉडर्न दिखाने की लिए दिया गया है। इस कार में कंपनी ने आर5 कार को एक नए मॉडर्न लुक में पेश करने की कोशिश की है।

Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

नई कारों की बात करें तो, 2023 में कंपनी आर5 इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर सकती है। वहीं एक और इलेक्ट्रिक मॉडल, आर4 को 2025 में लॉन्च करने की बात सामने आई है। इसके अलावा तीन एसयूवी मॉडलों को भी लॉन्च किया जाएगा, जिन्हे लॉन्च करने की शुरूआत 2023 से की जाएगी।

Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

बता दें कि रेनॉल्ट अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी, रेनॉल्ट काइगर को 28 जनवरी को पेश करेगी। रेनॉल्ट काइगर को कंपनी ने सीएमएफए-प्लस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। भारत में लॉन्च के बाद यह कार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट और मारुति विटारा ब्रेजा को टक्कर दे सकती है।

Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के पहले कार के डिजाइन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इस कार का डिजाइन काफी अग्रेसिव और आकर्षक होने वाला है। क्विड की तरह ही इसमें भी हेडलैंप क्लस्टर को बंपर पर रखा गया है, इसके नीचे फॉग लैंप दिए गए हैं।

Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

रेनॉल्ट ने दिसंबर 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रेनॉल्ट इंडिया ने दिसंबर 2020 में 18.09 फीसदी की गिरावट के साथ 9,800 यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं 2019 में इसी माह में कंपनी ने 11,964 कारों की बिक्री की थी।

Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

भारत में रेनॉल्ट की बिक्री में पिछले महीने गिरावट दर्ज की गयी है जिस वजह से कंपनी अपने मॉडलों पर नवरी 2021 में डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है। रेनॉल्ट की कारों पर 65,000 रुपये तक छूट उपलब्ध करायी जा रही है, इसमें डस्टर, क्विड, ट्राईबर मॉडल शामिल है।

Renault Car Launch Plan: रेनाॅल्ट ने किया इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, 2025 तक लाॅन्च करेगी 14 नई कारें

रेनॉल्ट की सबसे लोकप्रिय मॉडल क्विड पर जनवरी महीने में पर 50,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि ट्राइबर पर जनवरी महीने में पर 60,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। रेनॉल्ट डस्टर 1.5 लीटर पेट्रोल वर्जन पर 45,000 रुपये और टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर 65,000 रुपये का लाभ उठाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault unveils electric prototype car Renault 5 E Tech details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 14, 2021, 19:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X