Renault Triber Turbo Petrol Details: रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो की लॉन्च 2022 तक के लिए टली, जानें क्या है वजह

रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो-पेट्रोल को पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था, तब माना जा रहा था कि इसे उसे साल उतारा जाएगा लेकिन कोरोना की वजह से इसमें देरी हो गयी है। अब खबर है कि रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो के डेवलपमेंट पर अभी भी काम चल रहा है और इसे इस साल नहीं उतारा जाएगा।

Renault Triber Turbo Petrol Details: रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो की लॉन्च 2022 तक के लिए टली, जानें क्या है वजह

रेनॉल्ट काइगर को लाने से पहले कंपनी की सिर्फ दो कार क्विड व ट्राइबर थी जो कि अच्छी बिक्री कर रही थी, ऐसे में कंपनी ने काइगर को उतारा है लेकिन इसके पहले ही ट्राइबर टर्बो को उतारा जाना था लेकिन लगातार कुछ कारणों से इसके लॉन्च में देरी हो रही है।

Renault Triber Turbo Petrol Details: रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो की लॉन्च 2022 तक के लिए टली, जानें क्या है वजह

हाल ही में रेनॉल्ट इंडिया के सीईओ वेंकटराम मामिलपल्ले ने इस बात की पुष्टि की है कि इस कॉम्पैक्ट एमपीवी के पॉवरफुल इंजन पर अभी भी काम चल रहा है और यह इस साल लॉन्च नहीं होगी। इसके पहले कंपनी ने कहा था कि निसान-रेनॉल्ट साझेदारी के तहत टर्बो इंजन वाली ट्राइबर पहली मॉडल होने वाली है।

Renault Triber Turbo Petrol Details: रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो की लॉन्च 2022 तक के लिए टली, जानें क्या है वजह

लेकिन इसका उपयोग कंपनी ने काइगर में किया है। यह एक तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि 99 बीएचपी का पॉवर व 160 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Renault Triber Turbo Petrol Details: रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो की लॉन्च 2022 तक के लिए टली, जानें क्या है वजह

इसके साथ ही यह भी खबरें आ रही है कि इस देरी की वजह से अब टर्बो इंजन को सीधे रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट में लाया जा सकता है। रेनॉल्ट ट्राइबर को 2019 में लाया गया था और अगले साल इसे एक फेसलिफ्ट की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में कंपनी सीधे फेसलिफ्ट मॉडल में ही यह नया इंजन विकल्प दे सकती है।

Renault Triber Turbo Petrol Details: रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो की लॉन्च 2022 तक के लिए टली, जानें क्या है वजह

रेनॉल्ट ट्राइबर वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एमपीवी में से है, इस प्रोडक्ट ने भारत में कंपनी को संभलने में मदद की है। इसे वाजिब कीमत पर लाया गया था और इसी तरीके का उपयोग करते हुए अपनी नई मॉडल काइगर को भी वाजिब दाम पर लाया गया है।

Renault Triber Turbo Petrol Details: रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो की लॉन्च 2022 तक के लिए टली, जानें क्या है वजह

रेनॉल्ट ट्राइबर को वर्तमान में 5.20 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। बात करें कंपनी की तो रेनॉल्ट वर्तमान में नए डीलरशिप खोलने व अपनी पहुंच को बढ़ाने पर काम कर रही है, काइगर को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया इसका एक बड़ा कारण है।

Renault Triber Turbo Petrol Details: रेनॉल्ट ट्राइबर टर्बो की लॉन्च 2022 तक के लिए टली, जानें क्या है वजह

कंपनी ने काइगर को डीलरशिप में पहुंचाना भी शुरू कर दिया है और हाल ही में घोषणा की गयी है कि इसकी डिलीवरी 3 मार्च से देश भर में शुरू की जायेगी। अब देखना होगा कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कितनी बुकिंग मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Triber Turbo Petrol India Launch Dealayed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X