Renault Sherpa: भारतीय सड़कों पर क्या कर रही है रेनॉल्ट शेरपा, जानें कौन है इसका मालिक

रेनॉल्ट शेरपा एक बड़ी वाहन है जिसे आमतौर पर सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हाल ही में इसे दिल्ली के नंबर प्लेट के साथ सड़कों पर देखा गया है। पता चला है कि यह रेनॉल्ट शेरपा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपयोग में लायी जा रही है, यह दिल्ली सरकार से ली गयी है। इस रेनॉल्ट शेरपा को यूपी सरकार गुड्स कैरियर के रूप में रजिस्टर करवाया है।

Renault Sherpa: भारतीय सड़कों पर क्या कर रही है रेनॉल्ट शेरपा, जानें कौन है इसका मालिक

रेनॉल्ट शेरपा को भारत में डिफेंस एक्सपो 2012 में पेश किया गया था, इस वाहन को भारतीय सेना को बेचने की भी कोशिश की गयी थी। रेनॉल्ट शेरपा को एनएसजी द्वारा खरीदा गया था, उन्होंने इसके लाईट वर्जन को खरीदा था ताकि आर्मर्ड पर्सनल कैरियर के रूप में किया जा सके।

Renault Sherpa: भारतीय सड़कों पर क्या कर रही है रेनॉल्ट शेरपा, जानें कौन है इसका मालिक

बात करें एनएसजी द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले रेनॉल्ट शेरपा की तो वह हथियारों के साथ आते हैं, इसका उपयोग आंतकवादी विरोधी ऑपरेशन में किया जाता है। सेना द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली रेनॉल्ट शेरपा पूरी तरह से जरूरत के अनुसार कस्टमाईज होती है।

Renault Sherpa: भारतीय सड़कों पर क्या कर रही है रेनॉल्ट शेरपा, जानें कौन है इसका मालिक

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्ट आम वाहनों के साथ ही ऐसे मिलिट्री व्हीकल का भी निर्माण करता है। इसके लिए कंपनी ने एक अलग डिविजन बना रखा है जिसे रेनाल्ट ट्रक डिफेंस के नाम से जाना जाता है। रेनाल्ट दुनिया भर के कई देश की सेनाओं को मिलिट्री व्हीकल प्रदान करता है।

Renault Sherpa: भारतीय सड़कों पर क्या कर रही है रेनॉल्ट शेरपा, जानें कौन है इसका मालिक

रेनाल्ट शेरपा को ऐसे तैयार किया गया है ताकि उसे आसानी से वॉर जोन में भी चलाया जा सकता है। कंपनी ने इस एसयूवी के बॉडी में ऐसे मजबूत स्टील का प्रयोग किया है जो बिलकुल अभेद है और किसी बम धमाके का भी इस पर कोई असर नहीं होता है। इसके अलावा इसमें सेना के सभी अत्याधुनिक हथियारों को भी शामिल किया गया है जिससे किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सकता है।

Renault Sherpa: भारतीय सड़कों पर क्या कर रही है रेनॉल्ट शेरपा, जानें कौन है इसका मालिक

रेनाल्ट शेरपा का डिजाइन, फीचर्स और तकनीकी बेहद ही शानदार है। कंपनी ने इस एसयूवी में 4.76 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड इंजन प्रयोग किया है। जो कि इसे 215 बीएचपी की शानदार शक्ति और 800 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये एक फोर व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसका वजन 2.2 टन है।

Renault Sherpa: भारतीय सड़कों पर क्या कर रही है रेनॉल्ट शेरपा, जानें कौन है इसका मालिक

इस एसयूवी में कंपनी ने सारी सुविधाओं के साथ ही स्पेश भी काफी बेहतर प्रदान किया है। इसमें एक साथ 10 जवान आसानी से सफर कर सकते हैं। यदि इस एसयूवी पर 11 टन का भी वजन रख दिया जाये उस हालात में भी ये बड़े ही आसानी से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।

Renault Sherpa: भारतीय सड़कों पर क्या कर रही है रेनॉल्ट शेरपा, जानें कौन है इसका मालिक

इसके अलावा युद्ध या फिर किसी भी आपात स्थिती के दौरान कई बार ऐसे मौके होते हैं जब जवानों को लंबे समय तक एक ही इलाके में कैंपिंग करनी होती है। इसका टैंक फुल है तो ये आसानी से 1,000 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Sherpa Spotted On Indian Roads With Number Plate. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 9, 2021, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X