नई-जनरेशन Renault Duster का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, कंपनी कर रही है काम

Renault India ने अपनी Duster SUV को साल 2012 में पहली बार भारतीय बाजार में उतारा था। इस कार ने कंपनी के लिए घरेलू बाजार में एक अलग जगह बनाने में मदद की थी। इस Mid-Size SUV ने फ्रांसीसी निर्माता को एक अच्छी प्रतिष्ठा देने में मदद की।

नई-जनरेशन Renault Duster का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, कंपनी कर रही है काम

Renault India ने अपनी इस SUV को अब तक बहुत छोटे अपडेट दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी इसकी बिक्री काफी अच्छी रहती है। Renault Duster को साल 2014 में एक ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट दिया गया था और एएमटी गियरबॉक्स के साथ इसे साल 2016 में एक Mid-Cycle अपडेट के साथ पेश किया गया था।

नई-जनरेशन Renault Duster का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, कंपनी कर रही है काम

Renault ने Duster SUV को साल 2017 के अंत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सेकेंड-जनरेशन के तौर पर पेश किया था। हालांकि रेनॉल्ट ने डस्टर के इस मॉडल को भारत में न लाने का फैसला किया था। इसकी जगह पर कंपनी M0 प्लेटफॉर्म आधारित 5-सीटर SUV बाजार में बेच रही है।

MOST READ: Toyota ने Agya हैचबैक डिजाईन को भारत में Patent, जानें डिजाईन, फीचर्सMOST READ: Toyota ने Agya हैचबैक डिजाईन को भारत में Patent, जानें डिजाईन, फीचर्स

नई-जनरेशन Renault Duster का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, कंपनी कर रही है काम

जुलाई 2019 में Renault ने Duster को वैश्विक मॉडल के समान डिजाइन संशोधन के साथ एक बहुत जरूरी फेसलिफ्ट दिया है। अब सेकेंड-जनरेशन की Dacia Duster के डिजाइन को भारत में पेटेंट कराया गया है और माना जा रहा है कि कंपनी इस पर काम कर रही है।

नई-जनरेशन Renault Duster का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, कंपनी कर रही है काम

भारत में Mid-Size SUV सेगमेंट काफी लोकप्रियता के साथ आगे बढ़ रहा है और लगातार इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में Hyundai Creta, Kia Seltos, Nissan Kicks, Tata Harrier और MG Hector इस सेगमेंट में बेची जा रही हैं।

MOST READ: सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियोMOST READ: सिर्फ 2.40 लाख रुपये में Hyundai Creta E बेस ट्रिम बन गया टॉप SX (O) ट्रिम, देखें वीडियो

नई-जनरेशन Renault Duster का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, कंपनी कर रही है काम

Renault Duster को यूरोपीय बाजार में Dacia बैज के तहत बेचा जाता है और यह पुराने महाद्वीप की सबसे किफायती SUV में से एक है। हाल ही में Duster के 7-सीटर वर्जन को एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान देखा गया था।

नई-जनरेशन Renault Duster का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, कंपनी कर रही है काम

माना जा रहा है कि इसे जल्द ही विदेशों में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस Renault Duster को Grand Duster के नाम से पेश किया जा सकता है, हालांकि भारत में इसकी लॉन्च को लेकर संशय बना हुआ है। भारत में पहले से ही कुछ 5-सीटर SUV के 7-सीटर वर्जन मौजूद हैं।

MOST READ: पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणाMOST READ: पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा

नई-जनरेशन Renault Duster का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, कंपनी कर रही है काम

इनमें MG Hector Plus और Tata Safari का नाम शामिल है और आने वाले कुछ समय में Hyundai Creta का 7-सीटर वर्जन Hyundai Alcazar भी बाजार में उतारा जाएगा। बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित नेक्स्ट-जेनरेशन Duster पर भी काम चल रहा है और माना जा रहा है कि यह नए ग्लोबल आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।

Source: GaadiWaadi

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Patented New-Gen Duster Design In India Working On It Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 15, 2021, 19:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X