रेनॉल्ट निसान के कर्मचारियों ने काम पर ना आने की कही बात, सुरक्षा की कमी को बताया कारण

रेनॉल्ट निसान के प्लांट को 31 मई से फिर से शुरू करने की बात कही गयी थी लेकिन सोमवार को भी कर्मचारी काम पर नहीं आये। रेनॉल्ट निसान इंडिया थोझिलर संगम ने प्रेस रिलीज करके कहा कि वह काम पर तब तक नहीं आयेंगे जब तक कोविड-19 से जुड़े सेफ्टी उपाय उपयोग में नहीं लाये जायेंगे। कर्मचारी यूनियन ने इसके पहले हड़ताल करने की बात कही थी।

Renault Nissan Plant: रेनॉल्ट निसान के कर्मचारियों ने काम पर ना आने की कही बात, सुरक्षा की कमी को बताया कारण

रेनॉल्ट-निसान ऑटोमोटिव ने चेन्नई स्थित प्लांट को 5 दिन के लिए 30 मई 2021 तक बंद रखने का निर्णय लिया था। इसके पीछे कंपनी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण का हवाला दिया था। इसके पहले कर्मचारी संघ ने 26 मई से हडताल करने की बात कही थी, उनकी मांग थी कि फैक्ट्री में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Renault Nissan Plant: रेनॉल्ट निसान के कर्मचारियों ने काम पर ना आने की कही बात, सुरक्षा की कमी को बताया कारण

कर्मचारी संघ ने कहा कि उन्हें कर्मचारियों की चिंता है और वह अपनी जान जोखम में नहीं डालना चाहते हैं। उनके अनुसार कंपनी मैनजेमेंट, प्लांट के भीतर सोशल डिस्टेंस को बढ़ाकर उत्पादन में कमी नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि प्लांट के भीतर बॉडी शॉप कन्वेयर लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालान नहीं किया जा रहा है।

Renault Nissan Plant: रेनॉल्ट निसान के कर्मचारियों ने काम पर ना आने की कही बात, सुरक्षा की कमी को बताया कारण

इसके अलावा रेनॉल्ट-निसान के प्लांट में काम करने वाले 8000 कर्मचारी वाले कर्मचारी संघ का कहना है कि कोविड-19 से जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को विस्थापित करने में मदद करने की मांग भी नहीं मानी गयी है। ऐसे में कर्मचारी संघ इस तरह का निर्णय ले रही है।

Renault Nissan Plant: रेनॉल्ट निसान के कर्मचारियों ने काम पर ना आने की कही बात, सुरक्षा की कमी को बताया कारण

संघ ने कंपनी मैनेजमेंट को चिठ्ठी लिखी और कहा कि "अब तक सिर्फ 200 कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी है और वह भी अब तक इम्युनिटी डेवलप नहीं कर पाए हैं। यूनियन रिक्वेस्ट करती है लाइन 1, 3 शिफ्ट में व लाइन 2, दो शिफ्ट में ऑपरेट करे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित हो सके।"

Renault Nissan Plant: रेनॉल्ट निसान के कर्मचारियों ने काम पर ना आने की कही बात, सुरक्षा की कमी को बताया कारण

यूनियन के अनुसार अब तक पांच कर्मचारी कोरोना से मर चुके हैं और अब तक करीब 850 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। रेनॉल्ट-निसान के कर्मचारी संघ के एक सूत्र के अनुसार सेफ्टी उपायों को ध्यान में रखकर काम पर लौटने पर विचार किया जाएगा।

Renault Nissan Plant: रेनॉल्ट निसान के कर्मचारियों ने काम पर ना आने की कही बात, सुरक्षा की कमी को बताया कारण

उन्होंने काम के दौरान बेहतर सोशल डिस्टेंसिंग, वैक्सीन व उनके परिवार के मेडिकल खर्च के लिए अधिक मेडिकल इंश्योरेंस की मांग कर रहे हैं। कंपनी सभी सुरक्षा उपायों पर फिर से विचार करके काम कर रही है और इस बारें में कर्मचारी यूनियन से लगातार बात कर रही है ताकि सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दिया जा सके।

Renault Nissan Plant: रेनॉल्ट निसान के कर्मचारियों ने काम पर ना आने की कही बात, सुरक्षा की कमी को बताया कारण

रेनॉल्ट-निसान के सीईओ ने एक ईमेल के माध्यम से कर्मचारियों को जानकारी दीथी कि कोविड-19 के बढ़ते केसेस की वजह से चेन्नई के पास स्थित प्लांट को 26 मई से 30 मई तक के लिए बंद रखा जाएगा। हालांकि कर्मचारियों के इस कदम के बाद कंपनी क्या निर्णय लेती है यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Nissan Workers To Refuse Work Till Covid-19 Measures Are taken. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 31, 2021, 18:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X