Renault-Nissan की चेन्नई स्थित प्लांट 30 मई तक के लिए रहेगी बंद, कर्मचारियों ने की थी मांग

रेनॉल्ट-निसान ऑटोमोटिव ने चेन्नई स्थित प्लांट को 5 दिन के लिए 30 मई 2021 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। बतातें चले कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से वहां के वर्कर्स यूनियन ने 26 मई से हडताल करने की बात कही थी, उनकी मांग थी कि फैक्ट्री में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उसके बाद रेनॉल्ट-निसान ने यह फैसला लिया है।

Renault-nissan Chennai Plant Closed: रेनॉल्ट-निसान की चेन्नई स्थित प्लांट 30 मई तक के लिए रहेगी बंद, कर्मचारियों ने की थी मांग

रेनॉल्ट-निसान के सीईओ ने एक ईमेल के माध्यम से कर्मचारियों को जानकारी दी है कि कोविड-19 के बढ़ते केसेस की वजह से चेन्नई के पास स्थित प्लांट को 26 मई से 30 मई तक के लिए बंद रखा जाएगा। उन्होंने लिखा है कि "हम चेन्नई व तमिल नाडु में स्थिति को लगातार मॉनिटर करटे रहेंगे और प्लांट कब शुरू होगा इसकी जानकारी जल्द ही लेकर आयेंगे।"

Renault-nissan Chennai Plant Closed: रेनॉल्ट-निसान की चेन्नई स्थित प्लांट 30 मई तक के लिए रहेगी बंद, कर्मचारियों ने की थी मांग

रेनॉल्ट-निसान के प्लांट में काम करने वाले 8000 कर्मचारी वाले कर्मचारी संघ ने कहा था कि कोविड से सुरक्षा से जुड़ी उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वह बुधवार से धरने पर बैठ जायेंगे। यूनियन के अनुसाव्र इस साल चार कर्मचारी कोरोना से मर चुके हैं और अब तक करीब 400 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके हैं।

Renault-nissan Chennai Plant Closed: रेनॉल्ट-निसान की चेन्नई स्थित प्लांट 30 मई तक के लिए रहेगी बंद, कर्मचारियों ने की थी मांग

रेनॉल्ट-निसान के कर्मचारी संघ के एक सूत्र के अनुसार सेफ्टी उपायों को ध्यान में रखकर काम पर लौटने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने काम के दौरान बेहतर सोशल डिस्टेंसिंग, वैक्सीन व उनके परिवार के मेडिकल खर्च के लिए अधिक मेडिकल इंश्योरेंस की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी निसान ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है।

Renault-nissan Chennai Plant Closed: रेनॉल्ट-निसान की चेन्नई स्थित प्लांट 30 मई तक के लिए रहेगी बंद, कर्मचारियों ने की थी मांग

रेनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव फ्रांसीसी ऑटो प्रमुख रेनॉल्ट और जापान की निसान मोटर कंपनी का एक संयुक्त उद्यम कार प्रोडक्शन प्लांट है। अब कंपनी सभी सुरक्षा उपायों पर फिर से विचार करके काम कर रही है और इस बारें में कर्मचारी यूनियन से लगातार बात कर रही है ताकि सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दिया जा सके।

Renault-nissan Chennai Plant Closed: रेनॉल्ट-निसान की चेन्नई स्थित प्लांट 30 मई तक के लिए रहेगी बंद, कर्मचारियों ने की थी मांग

इस पर सीईओ बालेंद्रन ने कहा कि "हमें और किन अतिरिक्त उपायों को काम में लाना है इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। किसी भी बदलाव की जानकारी आपको डे दी जायेगी। हमेशा हमारा ध्यान कर्मचारियों व उनके परिवार की सुरक्षा पर रहेगा।" उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाये गये हैं।

Renault-nissan Chennai Plant Closed: रेनॉल्ट-निसान की चेन्नई स्थित प्लांट 30 मई तक के लिए रहेगी बंद, कर्मचारियों ने की थी मांग

उन्होंने जानकारी दी कि कंपनी कैंटीन व वर्क ट्रांसपोर्ट से सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल से लेकर, 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन व टेस्टिंग प्रोग्राम चला रही है। इसमें स्टाफ के लिए अस्पताल में बेड अरेंज करने से लेकर निसान स्टाफ व उनसे जुड़े लोगों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करना शामिल है।

Renault-nissan Chennai Plant Closed: रेनॉल्ट-निसान की चेन्नई स्थित प्लांट 30 मई तक के लिए रहेगी बंद, कर्मचारियों ने की थी मांग

कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री बंद रखने के साथ ही उन्हें कोविड-19 प्रोटेक्शन किट भी दी जायेगी, कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाये जायेंगे। बतातें चले कि तमिल नाडु में अभी भी लॉकडाउन जारी है, बुधवार को राज्य में 34,285 नए केस रिपोर्ट किये गये हैं व 468 लोगों की मृत्यु हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault-Nissan Chennai Plant Closed Till 30th May. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 13:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X