Renault की ये इलेक्ट्रिक कार देती है 470 किलोमीटर की रेंज, स्पेस और फीचर्स में भी है शानदार

जर्मनी में चल रहे अंतररास्ट्रीय मोटर शो (IAA) में फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉल्ट ने अपनी फुल इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी Megane E-Tech (मेगन ई-टेक) को पेश किया है। कंपनी मेगन एसयूवी मॉडल का पिछले 26 सालों से निर्माण कर रही है और मौजूदा समय में चौथी जनरेशन को बेचा जा रहा है। हालांकि, अब कंपनी इंटरनल कंबशन इंजन से अलग इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक मॉडल में उतारने जा रही है।

Renault की ये इलेक्ट्रिक कार देती है 470 किलोमीटर की रेंज, स्पेश और फीचर्स में भी है शानदार

डिजाइन

अंतररास्ट्रीय मोटर शो (IAA) में पेश की गई मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक एसयूवी को CMF-EV मॉडुलर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसे एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है साथ ही कई जगह एयर वेंट्स दिए गए हैं ताकि हवा के दबाव को कम रखा जा सके। कार में सामने जालीदार ग्रिल दिया गया है जिससे हवा के दबाव को कम कर रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है।

Renault की ये इलेक्ट्रिक कार देती है 470 किलोमीटर की रेंज, स्पेश और फीचर्स में भी है शानदार

साइज की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4.21 मीटर और ऊंचाई 1.50 मीटर है। कार में 2.7 मीटर लंबा व्हील बेस मिलता है। इसका वजन 1,624 किलोग्राम है और इसमें 20-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

Renault की ये इलेक्ट्रिक कार देती है 470 किलोमीटर की रेंज, स्पेश और फीचर्स में भी है शानदार

इंटीरियर

मेगन ई-टेक का इंटीरियर काफी शानदार एयर फ्यूचरिस्टिक है। इस एसयूवी का मुख्य आकर्षण ओपनआर (OpenR) सिंगल स्क्रीन यूनिट है जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंट्रल कंसोल मल्टीमीडिया स्क्रीन को जोड़ती है।

Renault की ये इलेक्ट्रिक कार देती है 470 किलोमीटर की रेंज, स्पेश और फीचर्स में भी है शानदार

यह एसयूवी नई जनरेशन की क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, यूएसबी-सी पोर्ट के साथ एडवांस कनेक्टिविटी और एडीएएस सेफ्टी फीचर्स से लैस है। कार निर्माता ने नए ओपनआर लिंक सिस्टम को गूगल से लैस किया है ताकि ड्राइवर को एक सहज और जुड़ा हुआ अनुभव मिले।

Renault की ये इलेक्ट्रिक कार देती है 470 किलोमीटर की रेंज, स्पेश और फीचर्स में भी है शानदार

रेनॉल्ट ने बताया है कि सीएमएफ-ईवी प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से इस इलेक्ट्रिक कार को जायदा स्पेस और व्यावहारिकता प्रदान की गई है। कार के अंदर स्पेस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने ड्राइव-शाफ्ट सुरंग को हटा दिया है और सेंट्रल कंसोल पर गियर स्टिक और कंट्रोल पैनल को एक साथ ला दिया है।

Renault की ये इलेक्ट्रिक कार देती है 470 किलोमीटर की रेंज, स्पेश और फीचर्स में भी है शानदार

रेंज और स्पीड

रेनॉल्ट ने मेगन ई-टेक को दो ट्रिम में पेश किया है। पहला एंट्री लेवल ट्रिम है जो 130 Bhp की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरते करता है। वहीं, दूसरा टॉप ट्रिम है जो 218 Bhp की पॉवर के साथ 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। EV दो बैटरी क्षमता, 40 kWh और 60 kWh के विकल्प के साथ आएगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी को क्रमशः 300 किलोमीटर और 470 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Renault की ये इलेक्ट्रिक कार देती है 470 किलोमीटर की रेंज, स्पेश और फीचर्स में भी है शानदार

इन रंगों में होगी उपलब्ध

कंपनी मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक को छह रंगों में उपलब्ध करेगी, जिसमें राफेल ग्रे, शिस्ट ग्रे, मिडनाइट ब्लू, फ्लेम रेड, डायमंड ब्लैक और ग्लेशियर व्हाइट शामिल है। इसे टू-टोन पेंट स्कीम के साथ कस्टमाइज भी किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault megan e tech electric suv unveiled range upto 470 kms
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X