Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट के ही ब्रांड डेसिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार डेसिया स्प्रिंग को फ्रांस में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 16,990 यूरो की कीमत पर बाजार में उतारा है। बता दें कि इस कार की यह कीमत सरकारी सब्सिडी से पहले की है।

Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

हम आपको बता दें कि डेसिया स्प्रिंग मूल रूप से रेनॉल्ट सिटी के-जेडई यानी रेनॉल्ट क्विड ईवी ही है। जैसा कि हमने आपको बताया कि डेसिया और रेनॉल्ट एक-दूसरे की पैरेंट कंपनी हैं, जिसके चलते ये दोनों ही कंपनियां एक-दूसरे के उत्पादों को रीबैज करके बाजार में उतारती हैं।

Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

डेसिया स्प्रिंग की बात करें तो इस कार में एक डब्ल्यूएलटीपी (वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट-ड्यूटी व्हीकल्स टेस्ट प्रोसीजर) दिया गया है, जिसकी कुल रेंज 230 किलोमीटर और डब्ल्यूएलटीपी सिटी रेंज 305 किमोमीटर की बताई जा रही है।

Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के कारण शहर की तरह के वातावरण में चलने के लिए इलेक्ट्रिक कारों को कम ओवर-ऑल चार्ज की आवश्यकता होती है। जब वाहन धीमा हो जाता है तो यह तकनीक इसकी ऊर्जा को रोक देती है और वापस बैटरी में भेज देती है।

Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार में एक 27.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 44 बीएचपी की पावर और 125 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है।

Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

आपको बता दें कि फ्रांस में इस कार को आम जनता के लिए दो वेरिएंट्स में बेचा जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में सभी बुनियादी फीचर्स जैसे मैनुअल एसी, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, एलईडी डीआरएल और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलेगी। इसे 16,990 यूरो यानी करीब 15 लाख रुपये में बेचा जाएगा।

Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

वहीं इसके कम्फर्ट प्लस वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके चार्जिंग टाइम को कम करने के लिए इसमें 30 किलोवाट सॉकेट के साथ निर्दिष्ट करने का विकल्प भी मिलता है।

Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

किसी भी एक्स्ट्रा एक्सेसरीज के बिना इस वेरिएंट को कंपनी ने 18,490 यूरो में बाजार में उतारा है, जो भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 16 लाख रुपये है। इन सब के अलावा रेनॉल्ट क्विड ईवी के लिए कंपनी ने कई चार्जिंग विकल्प भी पेश किए हैं।

Renault Kwid EV Launched: रेनॉल्ट क्विड ईवी यूरोप में डेसिया स्प्रिंग के नाम से हुई लॉन्च, जल्द आएगी भारत

इनमें 2.3kW चार्जर के साथ 14 घंटे, 3.7kW चार्जर के साथ 8.5 घंटे और 7.4kW चार्जर के साथ 5 घंटे और 30kW डिसी चार्जर के साथ 1.5 घंटे का विकल्प दिया गया है। बता दें कि डेसिया स्प्रिंग/रेनॉल्ट क्विड ईवी को भारत में लॉन्च करने की जानकारी सामने आई है। इसे अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Kwid EV Launched In Europe As Dacia Spring India Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 15, 2021, 17:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X