Renault Kwid आरएक्सटी वैरिएंट के दो फीचर्स हटाए गये, जानें

रेनॉल्ट क्विड देश की चुनिंदा मॉडल में से है जिसे 800 सीसी इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है। अब रेनॉल्ट ने क्विड 800 सीसी मॉडल के टॉप वैरिएंट आरएक्सटी से दो फीचर को हटा लिया है। कंपनी क्विड के साइड डेकल व रियर पार्सल शेल्फ को हटा दिया गया है, 17 मई 2021 के बाद बनाये जाने वाले मॉडल में यह फीचर्स नहीं मिलेंगे।

Renault Kwid New Update: रेनॉल्ट क्विड आरएक्सटी वैरिएंट के दो फीचर्स हटाए गये, जानें

रेनॉल्ट क्विड कंपनी की लोकप्रिय मॉडल है और अपनी एक अलग ग्राहक वर्ग बना चुकी है। रेनॉल्ट क्विड को वर्तमान में पांच ट्रिम स्टैण्डर्ड, आरएक्सई, आरएक्सएल, नियोटेक आरएक्सएल व आरएक्सटी में उपलब्ध कराई जा रही है। इस हैचबैक के ट्रिम या 1.0 लीटर वैरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Renault Kwid New Update: रेनॉल्ट क्विड आरएक्सटी वैरिएंट के दो फीचर्स हटाए गये, जानें

इसके साथ ही हैचबैक के डिजाईन या स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे दो इंजन 0.8 लीटर व 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जहां पहल इंजन 53 बीएचपी का पॉवर व 72 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है जो 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

Renault Kwid New Update: रेनॉल्ट क्विड आरएक्सटी वैरिएंट के दो फीचर्स हटाए गये, जानें

वहीं दूसरा इंजन 67 बीएचपी का पॉवर व 91 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, जो कि 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। नई क्विड में नया 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो कि ट्राइबर एमपीवी से लिया गया है। इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी प्रयोग किया है।

Renault Kwid New Update: रेनॉल्ट क्विड आरएक्सटी वैरिएंट के दो फीचर्स हटाए गये, जानें

रेनॉल्ट क्विड में मैन्युअल एयर कंडीशनर, डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल, एक 12वाल्ट का चार्जर, कीलेस एंट्री व रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर पार्किंग सेंसर व स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है।

Renault Kwid New Update: रेनॉल्ट क्विड आरएक्सटी वैरिएंट के दो फीचर्स हटाए गये, जानें

लॉकडाउन के चलते शोरूम और सर्विस सेंटर्स बंद हैं और रेनॉल्ट के जिन ग्राहकों की गाड़ियों की वारंटी और सर्विस अवधि इस दौरान खत्म हो रही है उनके लिए अब यह समयसीमा बढ़ा दी गई है। हालांकि, इमरजेंसी के लिए रेनो इंडिया का 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस भी उपलब्ध है।

Renault Kwid New Update: रेनॉल्ट क्विड आरएक्सटी वैरिएंट के दो फीचर्स हटाए गये, जानें

कंपनी ने एक बयान में बताया है कि जिन कारों की वारंटी 1 अप्रैल से 31 मई के बीच समाप्त हो रही है, अब वह 31 जुलाई तक लागू रहेगी। रेनॉल्ट ने बताया है कि उसकी रोडसाइड असिस्टेंस सेवा 24X7 उपलब्ध रहेगी और वाहन से संबंधित आपातकालीन सेवाओं के साथ ग्राहकों की मदद करेगी।

Renault Kwid New Update: रेनॉल्ट क्विड आरएक्सटी वैरिएंट के दो फीचर्स हटाए गये, जानें

इस कठिन समय में, रेनॉल्ट ने अपने ग्राहकों को घर पर रहने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। रेनॉल्ट ने है कि लॉकडाउन के दौरान ने कारों को वेबसाइट और माय रेनॉल्ट ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। यह देखते हुए कि कंपनी ने एक वर्चुअल स्टूडियो बनाया है। यहां पर किसी भी कार का डेमो प्राप्त कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kwid 800cc RXT Variant Loses Features. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X