Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault के भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद उनकी एंट्री लेवल हैचबैक Renault Kwid लंबे समय से भारतीय बाजार में बेची जा रही है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि Renault India ने इस कार के 4,00,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है। बता दें कि Renault Kwid को साल 2015 में भारतीय बाजार में उतारा गया था।

Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

इस हैचबैक को इसके कॉम्पैक्ट एसयूवी-ईश डिजाइन और किफायती कीमत के लिए काफी पसंद किया गया है। इस कार को बाते अक्टूबर 2019 में अपना पहला मिड-लाइफ अपडेट दिया गया था, इसके बाद कंपनी ने इसे जनवरी 2020 में Renault Kwid को BS6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट किया था।

Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

हाल ही में कार निर्माता कंपनी ने Renault Kwid मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर डुअल एयरबैग देना शुरू किया है। इस अपडेट के साथ यह कार भारत में मौजूदा और आगामी सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने के लिए तैयार हो गई है।

Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

इसके अलावा कंपनी ने Renault Kwid Climber Edition को एक नए डुअल-टोन पेंट स्कीम (ब्लैक रूफ के साथ सफेद बॉडी पेंट) के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे एंड नाइट आईआरवीएम का भी फीचर शामिल किया है।

Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

मौजूदा समय में Renault Kwid को कुल चार ट्रिम RXE, RXL, RXT, RXT (O) में बेचा जा रहा है और इनके लिए कंपनी कुल 10 वैरिएंट्स पेश कर रही है। इसमें Kwid के चार Climber वैरिएंट भी शामिल हैं, जोकि 1.0L MT (O), 1.0L MT DT, 1.0L AMT (O) और 1.0L AMT (O) DT है।

Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

इनकी कीमत क्रमश: 5.16 लाख रुपये, 5.19 लाख रुपये, 5.56 लाख रुपये और 5.59 लाख रुपये है। Renault India की हैचबैक के एंट्री-लेवल RXE वैरिएंट की कीमत 4.11 लाख रुपये और टॉप-एंड क्लाइंबर 1.0L AMT (O) DT की कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है।

Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

Renault Kwid के ग्राहकों को चुनने के लिए चार ऑटोमैटिक वैरिएंट्स का विकल्प मिलता है, जिनकी कीमत 4.98 लाख रुपये से 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। Renault Kwid के इंजन की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में बेचा जा रहा है।

Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

इसमें पहलाव 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल शामिल है। जहां इसका 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन 54 बीएचपी की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Renault Kwid ने 4 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, जानें कब हुई थी भारत में लॉन्च

फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर सीट आर्मरेस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स इसके टॉप-एंड वैरिएंट में मिलते हैं। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर डुअल एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ABS के साथ EBD, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault kwid 4 lakhs units sales milestone in india features engine details
Story first published: Wednesday, November 17, 2021, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X