Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

रेनॉल्ट इंडिया ने आज खुलासा किया है कि कंपनी अपनी नई एसयूवी काइगर को 28 जनवरी को पेश करेगी। रेनॉल्ट काइगर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश करने के बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। रेनॉल्ट काईगर को कंपनी ने अपने सीएमएफए प्लस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। भारत में लॉन्च के बाद यह कार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट और मारुति विटारा ब्रेजा को टक्कर दे सकती है।

Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के पहले कार के डिजाइन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इस कार का डिजाइन काफी अग्रेसिव और आकर्षक होने वाला है। रेनॉल्ट काइगर के सामने हिस्से में पतला ग्रिल और इसके दोनों किनारों पर एलईडी डीआरएल दिया जाएगा।

Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

क्विड की तरह ही इसमें भी हेडलैंप क्लस्टर को बंपर पर रखा गया है, इसके नीचे फॉग लैंप दिए गए हैं। फॉग लैंप के निचले हिस्से में एयर वेंट दिया गया है। साइड हिस्से में मस्कुलर व्हील अर्क व डोर क्लैडिंग दिया गया है, इसके ओआरवीएम को डुअल टोन रखा जा सकता है।

Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

पीछे हिस्से में एलईडी टेललाइट, बम्पर व टेलपाइप पर कंट्रास्टिंग नियान ग्रीन लाइट स्ट्रिप दिया जा सकता है। हालांकि, यह प्रोडक्शन मॉडल में शायद ही देखनें को मिलेंगे।

Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

इसके प्रोडक्शन मॉडल के डिजाइन व स्टाइल में कई बदलाव किये जा सकते हैं। हाल ही में इसके तीन मॉडलों को टेस्ट करते देखा गया है जिसमें से एक में सनरूफ भी देखा गया है। यह एक इलेक्ट्रिक सनरूफ मानी जा रही है, कहा जा रहा है कि यह देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है।

Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

रेनॉल्ट काइगर में नया डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग व्हील, हॉरिजॉन्टल एसी वेंट्स सहित ढेर सारे नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 97 बीएचपी की पॉवर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इस कार में 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं जिससे कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 310 मिमी हो जाएगा। टीजर में दिखाए गये मॉडल से प्रोडक्शन मॉडल बहुत अलग होने वाली है।

Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

रेनॉल्ट काइगर लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट व होंडा डब्ल्यूआर-वी को टक्कर देने वाली है। रेनॉल्ट के लिए अगले साल पहली लॉन्च होने वाली है, कंपनी ने इसके लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है।

Renault Kiger Unveil Date: रेनाॅल्ट काइगर 28 जनवरी को होगी पेश, जानें क्या है इस कार में खास

रेनॉल्ट ने दिसंबर 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रेनॉल्ट इंडिया ने दिसंबर 2020 में 18.09 फीसदी की गिरावट के साथ 9,800 यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं 2019 में इसी माह में कंपनी ने 11,964 कारों की बिक्री की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kiger to debut internationally on 28th of January. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X