Renault Kiger New TVC: रेनॉल्ट काइगर का नया विज्ञापान हुआ जारी, दिखाए गये हैं जरुरी फीचर्स

रेनॉल्ट काइगर कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी बन चुकी है जिसे कुछ महीने पहले ही लाया गया है। रेनॉल्ट काइगर को लाये जाने के बाद इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, कंपनी की इस एसयूवी का अब नया विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमें इसके फीचर्स को दिखाया गया है। इसे रेनॉल्ट इंडिया के चैनल पर देखा जा सकता है।

Renault Kiger New TVC: रेनॉल्ट काइगर का नया विज्ञापान हुआ जारी, दिखाए गये हैं जरुरी फीचर्स

इस वीडियो में एक कपल को महामारी की वजह से घर से काम करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद एक व्यक्ति ने मीटिंग के कैंसल होने की बात कहता है और यह कपल अपने डिजिटल दुनिया से ब्रेक लेता है। वह अपने नए कार रेनॉल्ट काइगर में बाहर जाने की सोचते हैं।

Renault Kiger New TVC: रेनॉल्ट काइगर का नया विज्ञापान हुआ जारी, दिखाए गये हैं जरुरी फीचर्स

उसके बाद रेनॉल्ट काइगर के बाहरी हिस्से व अंदर के कई फीचर्स को दिखाया गया है। बाहरी हिस्से की बात करें तो अपने सेगमेंट में एक आकर्षक डिजाईन वाली मॉडल है, यह डिजाईन ट्राईबर व क्विड का कॉम्बिनेशन लगता है। इसमें एलईडी डीआरएल, सी आकार एलईडी टेल लाइट, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, ब्लैक ओआरवीएम, रियर स्पोइलर, सैटिन सिल्वर रूफ रेल आदि दिया गया है।

इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील, व्हील अर्चेस के किनारों पर क्लैडिंग आदि दिया दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो रेनॉल्ट काइगर में ग्रे लेयर वाले डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल व पॉवर विंडो स्विच पर ब्लैक प्लास्टिक के साथ दिए जायेंगे, वहीं एसी वेंट्स पर थोड़े हल्के ग्रे फिनिश दिए जायेंगे। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Renault Kiger New TVC: रेनॉल्ट काइगर का नया विज्ञापान हुआ जारी, दिखाए गये हैं जरुरी फीचर्स

काइगर के स्टीयरिंग व्हील पर इंफोटेनमेंट सहित कई कंट्रोल बटन दिए जायेंगे। साथ ही एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट, वौइस् कमांड, अर्कामिस ऑडियो सिस्टम के साथ 4 स्पीकर व 4 ट्वीटर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर दिया गया है।

Renault Kiger New TVC: रेनॉल्ट काइगर का नया विज्ञापान हुआ जारी, दिखाए गये हैं जरुरी फीचर्स

इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल व टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि क्रमशः 72 बीएचपी व 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है। सामान्य पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी तथा टर्बो पेट्रोल में 5 स्पीड मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Renault Kiger New TVC: रेनॉल्ट काइगर का नया विज्ञापान हुआ जारी, दिखाए गये हैं जरुरी फीचर्स

रेनॉल्ट काइगर के टॉप वैरिएंट में कई ड्राईव मोड नार्मल, ईको व स्पोर्ट का विकल्प दिया जाएगा। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक व 405 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस एसयूवी में 29 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है, ग्राहकों को पांच एक्सेसरीज पॅकेज का विकल्प भी दिया गया है।

Renault Kiger New TVC: रेनॉल्ट काइगर का नया विज्ञापान हुआ जारी, दिखाए गये हैं जरुरी फीचर्स

इसके सीएमएफए+ प्लेटफॉर्म की वजह से केबिन में इसे पर्याप्त स्पेस मिलता है, सामने सीट्स के सेंटर पॉइंट में 710 मिमी की दूरी दी गयी है, वहीं लेगरूम 222 मिमी, रियर एल्बो रूम 1431 मिमी। इसमें 29 लीटर का ऑनबोर्ड स्टोरेज, चार 1 लीटर बोतल होल्डर के साथ दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kiger New TVC Released, Main Features Shown. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X