Renualt Kiger Launched In India: रेनॉल्ट काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपये से शुरू

रेनॉल्ट काइगर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 5.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। रेनॉल्ट काइगर की बुकिंग व टेस्ट ड्राइव आज से शुरू कर दी गयी है, इसे 11,000 रुपये की कीमत देकर बुक किया जा सकता है।

Renualt Kiger Launched In India: रेनॉल्ट काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपये से शुरू

रेनॉल्ट काइगर को चार वैरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में लाया गया है, इसके टॉप वैरिएंट कि कीमत 9.55 लाख रुपये रखी गयी है, वहीं डुअल टोन वैरिएंट 17,000 रुपये कि अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध है। इसे सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Renualt Kiger Launched In India: रेनॉल्ट काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपये से शुरू

सामने आल एलईडी हेडलाइट सेटअप, क्रोम हनीकोंब पैटर्न के साथ सामने बड़ा ग्रिल, फ्लैट बोनट दिया गया है। इसे एसयूवी-कूपे जैसे डिजाईन दिया गया है, इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है जो कि ब्लैकड आउट सी पिलर तक जाती है। साइड हिस्से की बात करें तो 16 इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल दिए गये हैं।

Renualt Kiger Launched In India: रेनॉल्ट काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपये से शुरू

पीछे हिस्से में सी आकार के एलईडी टेललाइट, फौक्स अल्युमिनियम स्किड प्लेट, स्पोर्टी रियर स्पोइलर दिए गये हैं। इसमें 205 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस व 195/65 R16 टायर लगाये गये हैं। रेनॉल्ट काइगर को कुल 6 एक्सटीरियर रंग विकल्प आइस कूल वाइट, प्लानेट ग्रे, मूनलाइट ग्रे, महोगैनी ब्राउन, कैस्पियन ब्लू व रेडीएंट रेड के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ में उपलब्ध कराया जाएगा।

Variant RXE RXL RXT RXZ
ENERGY MT ₹5.45 Lakh ₹6.14 Lakh ₹6.60 Lakh ₹7.55 Lakh
EASY-R AMT ₹6.59 Lakh ₹7.05 Lakh ₹8.00 Lakh
TURBO MT ₹7.14 Lakh ₹7.60 Lakh ₹8.55 Lakh
X-TRONIC CVT ₹8.60 Lakh ₹9.55 Lakh
Renualt Kiger Launched In India: रेनॉल्ट काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपये से शुरू

डुअल टोन रंग विकल्प सभी ट्रिम में उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन रेडीएंट रेड सिर्फ टॉप वैरिएंट में दिया जाएगा। इंटीरियर की बात करें तो रेनॉल्ट काइगर में ग्रे लेयर वाले डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल व पॉवर विंडो स्विच पर ब्लैक प्लास्टिक के साथ दिए जायेंगे, वहीं एसी वेंट्स पर थोड़े हल्के ग्रे फिनिश दिए जायेंगे। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।

Renualt Kiger Launched In India: रेनॉल्ट काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपये से शुरू

काइगर के स्टीयरिंग व्हील पर इंफोटेनमेंट सहित कई कंट्रोल बटन दिए जायेंगे। साथ ही एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट, वौइस् कमांड, अर्कामिस ऑडियो सिस्टम के साथ 4 स्पीकर व 4 ट्वीटर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर दिया जाएगा।

Renualt Kiger Launched In India: रेनॉल्ट काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपये से शुरू

इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल व टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि क्रमशः 72 बीएचपी व 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है। सामान्य पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी तथा टर्बो पेट्रोल में 5 स्पीड मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

Renualt Kiger Launched In India: रेनॉल्ट काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.45 लाख रूपये से शुरू

रेनॉल्ट काइगर के टॉप वैरिएंट में कई ड्राईव मोड नार्मल, ईको व स्पोर्ट का विकल्प दिया जाएगा। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक व 405 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस एसयूवी में 29 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है, ग्राहकों को पांच एक्सेसरीज पॅकेज का विकल्प भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renualt Kiger Launched In India: Price, Features, Variant, Bookings. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X