Renault Kiger के इंटीरियर को मॉडिफाई कर दिया प्रीमियम लुक, जानें

रेनॉल्ट काइगर कंपनी की एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी बन चुकी है, भारतीय बाजार में इसकी बिक्री अच्छी चल रही है। रेनॉल्ट काइगर देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी भी है, इसके साथ ही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी 10 लाख रुपये से कम है, जिस वजह से यह कई नए ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।

Renault Kiger Customization: रेनॉल्ट काइगर के इंटीरियर को मॉडिफाई कर दिया प्रीमियम लुक, जानें

कंपनी के ग्राहकों के साथ डीलर्स ने भी इसे मॉडिफाई करवाना शुरू कर दिया है। कंपनी काइगर पर आधिकारिक एक्सेसरीज की पूरी रेंज उपलब्ध कराती है। हाल ही में ही एक डीलर ने रेनॉल्ट काइगर के इंटीरियर में मॉडिफाई करवा है जिसमें बेज व ब्राउन रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो कि केबिन को प्रीमियम लुक प्रदान करती है।

Renault Kiger Customization: रेनॉल्ट काइगर के इंटीरियर को मॉडिफाई कर दिया प्रीमियम लुक, जानें

ब्राउन रंग की बात करें तो केबिन में इसके लिए कई बदलाव किये गये हैं ताकि पहले के मुकाबले इसे प्रीमियम लुक दिया जा सके, काइगर के ब्लैक डैशबोर्ड को कस्टमाईज किया गया है और इसकी जगह पर फौक्स वुडन पैनल लगाया गया है जो शुरू से अंत तक लगाया गया है।

Renault Kiger Customization: रेनॉल्ट काइगर के इंटीरियर को मॉडिफाई कर दिया प्रीमियम लुक, जानें

सेंटर कंसोल में एक हिस्से को भी ब्राउन रंग में रखा गया है। दरवाजों की बात करें तो ब्राउन रंग की पैडिंग व वूडन फिनिश डोर पैनल दिया गया है। दरवाजे के आर्मरेस्ट पर ब्लैक लेदर पैडिंग लगाई गयी है, सभी दरवाजों पर यह बदलाव किया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील ब्लैक व ब्राउन स्टीयरिंग कवर लगाया गया है।

Renault Kiger Customization: रेनॉल्ट काइगर के इंटीरियर को मॉडिफाई कर दिया प्रीमियम लुक, जानें

काइगर के सभो वैरिएंट में फैब्रिक सीट्स लगाये गये हैं, लेकिन इनकी जगह पर ब्राउन रंग के लेदर सीट कवर लगाये गये हैं। सीट कवर पर डायमंड पैटर्न दिया गया है, पीछे की सीट पर आर्मरेस्ट को भी इसी मटेरियल से कवर किया गया है जो कि आसानी से इस लुक से मैच खा रहा है।

Renault Kiger Customization: रेनॉल्ट काइगर के इंटीरियर को मॉडिफाई कर दिया प्रीमियम लुक, जानें

दूसरे काइगर की बात करें तो यहां पर बेज रंग का इस्तेमाल किया गया है, डैशबोर्ड पर फौक्स वुडन पैनल लगाया गया है । इसके केबिन में बेज रंग देखनें को मिलता है। सेंटर कंसोल में बेज रंग का फ़ोन ट्रे व दरवाजे पर बेज रंग की पैडिंग दी गयी है। डोर हैंडल पर वूडन पैनल इन्सर्ट देखनें को मिलता है।

Renault Kiger Customization: रेनॉल्ट काइगर के इंटीरियर को मॉडिफाई कर दिया प्रीमियम लुक, जानें

इसके सीट पर ब्लैक व बेज सीट कवर लगाया गया है, साथ ही आर्मरेस्ट को भी इसी रंग में रखा गया है। केबिन के अंडर पिलर को भी बेज रंग में रखा गया है। बतातें चले कि यह एक्सेसरीज आफ्टरमार्केट नहीं है, यह काम डीलर द्वारा ही किया गया है। इसके इंटीरियर को मॉडिफाई कराने का खर्च 35,000 रुपये आया है।

Renault Kiger Customization: रेनॉल्ट काइगर के इंटीरियर को मॉडिफाई कर दिया प्रीमियम लुक, जानें

काइगर को 1.0-लीटर पेट्रोल व टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि क्रमशः 72 बीएचपी व 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है। सामान्य पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी तथा टर्बो पेट्रोल में 5 स्पीड मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Image Courtesy: Team Car Delight

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Kiger Interior Customized, Looks Premium. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X