Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

साल 2016 में 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स' के सफल लॉन्च के बाद कार निर्माता कंपनी Renault India ने अब 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स-लाइट' लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह पहल दूर-दराज के स्थानों में उपभोक्ताओं को परेशानी मुक्त ओनरशिप एक्सपीरिएंस प्रदान करने के प्रयास के चलते शुरू की है। बता दें कि Renault को भारतीय बाजार में 10 साल हो गए हैं।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

ऐसे में Renault India इसका जश्न मनाने के लिए 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स-लाइट' पहल की शुरुआत की है। आपको बता दें कि Renault India की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स-लाइट' दोपहिया वाहनों पर एक मोबाइल वर्कशॉप का कॉन्सेप्ट मॉडल है।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

यह कॉन्सेप्ट Renault वाहनों से संबंधित विभिन्न अन्य नौकरियों के साथ-साथ मामूली सेवा और मरम्मत करने के लिए सभी आवश्यक उपकरणों और तकनीकों को मुहैया कराता है। पिछले कुछ वर्षों में Renault India ने भारत में असाधारण वृद्धि के साथ बिक्री और नेटवर्क विस्तार के मामले में अपने पैर जमाने और उपस्थिति को तेजी से बढ़ाया है।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

इसके अलावा वॉल्यूम में वृद्धि ने पूरे देश और ग्रामीण बाजारों में ब्रांड की बेहतर पहुंच के लिए ग्राहक आधार को भी और बढ़ाया है। इसी के चलते अपने ग्रामीण उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने साल 2016 में 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स' (WOW) लॉन्च किया था।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

जिससे देश के सबसे अलग-थलग क्षेत्रों में भी Renault की कारों की सर्विसिंग को सक्षम बनाया जा सके। 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स' अनिवार्य रूप से एक चौपहिया वाहन पर निर्मित एक मोबाइल वर्कशॉप है, जो सभी रखरखाव सेवाओं और मरम्मत सहित वर्कशॉप संचालन की 90% मांगों को पूरा कर सकती है।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' की बात करें तो कंपनी का माना है कि यह उनके 530 से अधिक टच पॉइंट्स के मजबूत सर्विस नेटवर्क को बढ़ावा देगा, जिसमें अब पूरे देश में 250 (वर्कशॉप ऑन व्हील्स) और (वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट) शामिल हो गए हैं।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

इनोवेशन द्वारा संचालित रूरल फ्लोट Renault के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित अपने ग्राहक आधार के करीब एक और कदम है क्योंकि यह एक त्रुटिहीन Renault ओनरशिप एक्सपीरिएंस प्रदान करता है। रूरल फ्लोट के साथ, कंपनी ने ग्रामीण बाजार में संभावित उपभोक्ताओं के लिए अपनी नई Renault Kiger का प्रदर्शन किया है।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

ध्यान देने वाली बात यह है कि रूरल फ्लोट अभियान ने 13 राज्यों के 233 से अधिक कस्बों के 23,000 से अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ा है। इसके अलावा अभियान ने 2700 से अधिक परीक्षण ड्राइव भी किए हैं, जिसकी मदद से कंपनी अपने उपभोक्ताओं तक पहुंत बना पाई है।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

बता दें कि Renault India की लेटेस्ट लॉन्च Renault Kiger को ग्राहकों द्वारा भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में कंपनी ने इस कार का एक नया वीडियो जारी किया गया है जिसमें इसके डिजाईन, फीचर्स को देखा जा सकता है।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

Renault Kiger की बिक्री भी अच्छी चल रही है और इस एसयूवी ने एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत की है, वर्तमान में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में से है। Renault Kiger के नए वीडियो में इसके डिजाईन, फीचर्स व लुक पर ध्यान दिया गया है।

Renault India बढ़ा रही है गांवों तक अपनी पकड़, लॉन्च की 'वर्कशॉप ऑन व्हील्स लाइट' पहल

इस एसयूवी को पांच ट्रिम RXE, RXL, RXT, RXT (O) व RXZ में उपलब्ध कराया गया है। यह वर्तमान में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी है। Renault का दावा है कि Kiger एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज प्रदान करती है, यह एसयूवी 1.0 लीटर पेट्रोल व 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault india launches workshop on wheel lite initiative details
Story first published: Wednesday, December 22, 2021, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X