Renault ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर MC Mary Kom को दी Kiger एसयूवी, कंपनी ने दी बधाई

कार निर्माता कंपनी Renault India ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को उपहार के तौर पर नई Renault Kiger एसयूवी दी है। अब कंपनी ने एक और टोक्यो ओलंपिक 2020 पदक विजेता खिलाड़ी MC Mary Kom को भी उपहार के तौर पर नई Renault Kiger एसयूवी दी है।

Renault ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर MC Mary Kom को दी Kiger एसयूवी, कंपनी ने दी बधाई

आपको बता दें कि मुक्केबाजी में 6 बार विश्व चैंपियन रह चुकी एमसी मेरी कॉम को रेनॉल्ट इंडिया ऑपरेशन के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, Venkatram Mamillapalle ने कार की चाभी सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने मेरी कॉम को राष्ट्र की प्रेरणा स्त्रोत बनने के लिए बधाई भी दी है।

Renault ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर MC Mary Kom को दी Kiger एसयूवी, कंपनी ने दी बधाई

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन को भी एक नई Kiger तोहफे में दी थी। उनसे पहले रेनॉल्ट इंडिया ने वेटलिफ्टर और ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को भी Kiger एसयूवी तोहफे में दी थी।

Renault ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर MC Mary Kom को दी Kiger एसयूवी, कंपनी ने दी बधाई

आपको बता दें कि Mirabai Chanu और Lovlina Borgohain को कार की चाभी Renault India के वाइस प्रेसिडेंट - सेल्स एंड मार्केटिंग, Sudhir Malhotra ने सौंपी थी। रेनॉल्ट इ़ंडिया के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे हो चुके हैं और कंपनी ने अब बाजार में एक मजबूत पकड़ बना ली है।

Renault ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर MC Mary Kom को दी Kiger एसयूवी, कंपनी ने दी बधाई

कंपनी ने रेनॉल्ट काइगर एसयूवी को इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा था। बता दें कि रेनॉल्ट काइगर को CMFA+ प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इसके डिजाइन की बात करें तो सामने एलईडी हेडलाइट सेटअप, क्रोम हनीकोंब पैटर्न के साथ सामने बड़ा ग्रिल और फ्लैट बोनट दिया गया है।

Renault ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर MC Mary Kom को दी Kiger एसयूवी, कंपनी ने दी बधाई

रेनॉल्ट काइगर को एसयूवी-कूपे जैसे डिजाईन दिया गया है, इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है जो कि ब्लैकड आउट सी पिलर तक जाती है। इसके अलावा कार में 205 मिमी का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो सामान्य ऑफरोडिंग के लिए बेहतर है।

Renault ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर MC Mary Kom को दी Kiger एसयूवी, कंपनी ने दी बधाई

इसके केबिन में हाई सेंटर कंसोल दिया गया है जिसमे ऐसी, फैन स्पीड और टेम्प्रेचर कंट्रोल के कंसोल मिलते हैं। इसके अलावा कार में तीन ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। कार में अर्कामी का 3डी साउंड सिस्टम लगाया गया है, साथ ही फ्रंट केबिन में 4 स्पीकर्स लगाए गए हैं।

Renault ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर MC Mary Kom को दी Kiger एसयूवी, कंपनी ने दी बधाई

रेनॉल्ट काइगर को दो इंजन विकल्प में लाया गया है जिसमें 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो कि क्रमशः 72 बीएचपी व 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault india gifts new kiger suv to olympic medalist mc mary kom details
Story first published: Monday, August 30, 2021, 14:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X