रेनाॅल्ट काइगर भेजी जा रही है नेपाल, कंपनी ने किया 122 कारों को एक्सपोर्ट

रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर को भारत में बेचने के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी निर्यात कर रही है। कंपनी ने हाल ही में काइगर के 122 कारों के बैच को नेपाल एक्सपोर्ट किया है। नेपाल में रेनॉल्ट डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क की मदद से कारों की रिटेल बिक्री की जाएगी। नेपाल में रेनॉल्ट कारों की सबसे बड़ी विक्रेता 'वैशाल ग्रुप' कारों की बिक्री करेगी। वैशाल ग्रुप नेपाल में रेनॉल्ट कारों की 15 सेल्स और 13 सर्विस आउटलेट का संचालन करती है। रेनॉल्ट का कहना है वह सार्क देशों (SAARC Countries) में अपनी उपस्थिति को बढ़ने की योजना पर काम कर रही है। नेपाल के बाद कंपनी अन्य सार्क देशों में भी रेनॉल्ट की कारों को उपलब्ध करेगी।

रेनाॅल्ट काइगर भेजी जा रही है नेपाल, कंपनी ने किया 122 कारों को एक्सपोर्ट

रेनॉल्ट काइगर की बात करें तो ये 4-मीटर से छोटी एसयूवी है। कंपनी इसका निर्माण चेन्नई स्थित प्लांट में कर रही है। इस प्लांट में रेनॉल्ट ट्राइबर और क्विड के साथ निसान मैग्नाइट का भी उत्पादन किया जा रहा है। भारत में रेनॉल्ट काइगर मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और निसान मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देती है।

रेनाॅल्ट काइगर भेजी जा रही है नेपाल, कंपनी ने किया 122 कारों को एक्सपोर्ट

रेनॉल्ट काइगर को सीएमएफए+ प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इसके डिजाईन की बात करें तो सामने एलईडी हेडलाइट सेटअप, क्रोम हनीकोंब पैटर्न के साथ सामने बड़ा ग्रिल और फ्लैट बोनट दिया गया है। रेनॉल्ट काइगर को एसयूवी-कूपे जैसे डिजाईन दिया गया है, इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है जो कि ब्लैकड आउट सी पिलर तक जाती है। इसके अलावा कार में 205 मिमी का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो सामान्य ऑफरोडिंग के लिए बेहतर है।

रेनाॅल्ट काइगर भेजी जा रही है नेपाल, कंपनी ने किया 122 कारों को एक्सपोर्ट

इसके केबिन में हाई सेंटर कंसोल दिया गया है जिसमे ऐसी, फैन स्पीड और टेम्प्रेचर कंट्रोल के कंसोल मिलते हैं। इसके अलावा कार में तीन ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। कार में अर्कामी का 3डी साउंड सिस्टम लगाया गया है, साथ ही फ्रंट केबिन में 4 स्पीकर्स लगाए गए हैं।

रेनाॅल्ट काइगर भेजी जा रही है नेपाल, कंपनी ने किया 122 कारों को एक्सपोर्ट

रेनॉल्ट काइगर को दो इंजन विकल्प में लाया गया है जिसमें 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो कि क्रमशः 72 बीएचपी व 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

रेनाॅल्ट काइगर भेजी जा रही है नेपाल, कंपनी ने किया 122 कारों को एक्सपोर्ट

हाल ही में कंपनी ने अपनी कारों की खरीद पर 65,000 रुपये तक के ऑफर्स देने की घोषणा की है। आप अगर रेनॉल्ट की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो जुलाई में आकर्षक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

रेनाॅल्ट काइगर भेजी जा रही है नेपाल, कंपनी ने किया 122 कारों को एक्सपोर्ट

रेनॉल्ट की हैचबैक कार क्विड पर 50,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा ट्राइबर पर 45,000 रुपये, डस्टर पर 65,000 रुपये और काइगर पर 20,000 रुपये का ऑफर व छूट दिया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault India commences export of Kiger to Nepal. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 15, 2021, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X