Renault Duster के RXZ 1.5-लीटर वैरिएंट की कीमत हुई कम, 46,060 रुपये की हुई कटौती

Renault India इस त्योहारी सीजन नए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते कंपनी अपनी कारों पर कुछ बेहतरीन कैश डिस्काउंट और ऑफर्स पेश कर रही है। अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद मिड-साइज SUV Renault Duster के RXZ वैरिएंट की कीमत में भी कटौती कर दी है।

Renault Duster के RXZ 1.5-लीटर वैरिएंट की कीमत हुई कम, 46,060 रुपये की हुई कटौती

आपको बता दें कि Renault Duster को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दोनों के साथ बाजार में बेचा जा रहा है। इस कीमत कटौती के चलते 12 अक्टूबर, 2021 से Renault Duster 1.5-लीटर RXZ मैनुअल वेरिएंट की कीमत 46,060 रुपये कम हो गई है।

Renault Duster के RXZ 1.5-लीटर वैरिएंट की कीमत हुई कम, 46,060 रुपये की हुई कटौती

कंपनी द्वारा की गई इस कटौती के बाद Renault Duster RXZ MT की कीमत अब 9,99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं अन्य वैरिएंट्स की बात करें तो कंपनी ने उनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। Renault Duster SUV को 9,86,050 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है।

Renault Duster के RXZ 1.5-लीटर वैरिएंट की कीमत हुई कम, 46,060 रुपये की हुई कटौती

वहीं इसके RXZ 1.3-लीटर टर्बो एक्स-ट्रॉनिक टॉप-वैरिएंट की कीमत 14,25,050 रुपये (एक्स-शोरूम) है। Renault Duster SUV में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम मिलते हैं।

Renault Duster के RXZ 1.5-लीटर वैरिएंट की कीमत हुई कम, 46,060 रुपये की हुई कटौती

इसके अलावा इस SUV में क्रूज कंट्रोल, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 6.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि Renault Duster RXZ वैरिएंट कीमत कम होने के साथ फीचर्स में कोई कटौती नहीं हुई है।

Renault Duster के RXZ 1.5-लीटर वैरिएंट की कीमत हुई कम, 46,060 रुपये की हुई कटौती

इस SUV में मिलने वाले इंजन विकल्पों की बात करें तो इसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो कि 105 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी सिर्फ 5-स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है।

Renault Duster के RXZ 1.5-लीटर वैरिएंट की कीमत हुई कम, 46,060 रुपये की हुई कटौती

वहीं दूसरे इंजन विकल्प की बात करें तो यह एक 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 156 बीएचपी की पावर और 254 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है।

Renault Duster के RXZ 1.5-लीटर वैरिएंट की कीमत हुई कम, 46,060 रुपये की हुई कटौती

भारतीय बाजार में Renault Duster का मुकाबला Nissan Kicks, Maruti Suzuki S-Cross, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq जैसी कारों से होता है। बता दें कि इस त्योहारी सीजन में Renault India अपनी Duster SUV पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault duster rxz 1 5 litre variant price cut for rs 46060 details
Story first published: Thursday, October 14, 2021, 18:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X