Renault Car Sales March 2021: रेनॉल्ट ने मार्च में बेची 11,043 कारें, बिक्री में हुई 278 प्रतिशत की बढ़ोतरी

रेनॉल्ट इंडिया ने मार्च 2021 की मासिक बिक्री संख्या जारी की है। कंपनी ने कुल 12,356 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की है। कंपनी फरवरी 2021 में 11,043 यूनिट की बिक्री की थी। रेनॉल्ट कार की बिक्री में 12 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने केवल 3,269 कारों की बिक्री की थी। वार्षिक बिक्री की बात करें तो, मार्च 2021 में बिक्री 278 प्रतिशत बढ़ी है।

Renault Car Sales March 2021: रेनॉल्ट ने मार्च में बेची 11,043 कारें, बिक्री में हुई 278 प्रतिशत की बढ़ोतरी

रेनॉल्ट इंडिया ने बयान जारी किया है कि कंपनी की नई काइगर एसयूवी की बिक्री काफी अच्छी चल रही है। इसके अलावा कंपनी क्विड, ट्राइबर और डस्टर की भी बिक्री कर रही है। मौजूदा समय में रेनॉल्ट क्विड, ट्राइबर और काइगर जैसे प्रत्येक मॉडल की मासिक बिक्री 5,000 यूनिट के ऊपर है। इस साल रेनॉल्ट की बिक्री बढ़ने का मुख्य कारण काइगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था।

Renault Car Sales March 2021: रेनॉल्ट ने मार्च में बेची 11,043 कारें, बिक्री में हुई 278 प्रतिशत की बढ़ोतरी

इसके अलावा क्विड और ट्राइबर के नए मॉडलों की बिक्री के आंकड़े भी उत्साहजनक हैं। कंपनी ने बताया है कि अब बिक्री कोविड के पूर्व स्तर को भी पार कर चुकी है। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि पिछले साल लॉकडाउन के चलते 3-4 महीने बिक्री काफी प्रभावित हुई थी।

Renault Car Sales March 2021: रेनॉल्ट ने मार्च में बेची 11,043 कारें, बिक्री में हुई 278 प्रतिशत की बढ़ोतरी

रेनॉल्ट इंडिया ने 1 अप्रैल से कार की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। फिलहाल कंपनी केवल नई काइगर एसयूवी की ही कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। बता दें कि रेनॉल्ट काइगर को 5.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब महंगी हो गई है।

Renault Car Sales March 2021: रेनॉल्ट ने मार्च में बेची 11,043 कारें, बिक्री में हुई 278 प्रतिशत की बढ़ोतरी

वर्तमान में दुनिया भर में ऑटो जगत सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है और माना जा रहा है कि लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में रेनॉल्ट काइगर की डिलीवरी प्रभावित होगी या नहीं, यह देखना होगा।

Renault Car Sales March 2021: रेनॉल्ट ने मार्च में बेची 11,043 कारें, बिक्री में हुई 278 प्रतिशत की बढ़ोतरी

बताया जा रहा है कि रेनॉल्ट जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार रेनॉल्ट क्विड के डिजाइन के प्रेरित होगी और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।

Renault Car Sales March 2021: रेनॉल्ट ने मार्च में बेची 11,043 कारें, बिक्री में हुई 278 प्रतिशत की बढ़ोतरी

रेनॉल्ट ऑटोमोबाइल ग्रुप की सहयोगी कंपनी डेसिया ने अपनी स्प्रिंग हैचबैक को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया है। रेनॉल्ट क्विड को यूरोप में डेसिया स्प्रिंग ब्रांड टैग से बेचा जाता है। वहीं कंपनी चीन में इसके इलेक्ट्रिक वैरिएंट को रेनॉल्ट सिटी के-जेडई टैग से बेचती है।

Renault Car Sales March 2021: रेनॉल्ट ने मार्च में बेची 11,043 कारें, बिक्री में हुई 278 प्रतिशत की बढ़ोतरी

फिलहाल देश में 4-7 लाख रुपये के किफायती रेंज में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध नहीं हैं। अगर रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भारत में उतारा जाता है तो कंपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। हालांकि, इस कार की कीमत तभी कम हो पायेगी जब इसके सभी उपकरणों का निर्माण भारत में ही हो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault car sales March 11,043 units details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 2, 2021, 18:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X