Renault Car Sales April 2021: रेनॉल्ट कार सेल्स अप्रैल: क्विड ने मारी बाजी, सभी मॉडल की बिक्री में आई गिरावट

रेनॉल्ट ने अप्रैल में कारों की बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं, कंपनी की क्विड बिक्री के मामलें पहले नंबर पर रही है और इसके बाद काइगर, ट्राईबर ने जगह बनाई है। रेनॉल्ट की अप्रैल महीने में 8642 यूनिट बेचीं गयी है जो कि मार्च के 12,356 यूनिट के मुकाबले 30 प्रतिशत कम है।

Renault Car Sales April 2021: रेनॉल्ट कार सेल्स अप्रैल: क्विड ने मारी बाजी, सभी मॉडल की बिक्री में आई गिरावट

रेनॉल्ट की एंट्री लेवल मॉडल क्विड की बात करें तो अप्रैल में इस हैचबैक की 3236 यूनिट बेचीं गयी है। क्विड अभी एंट्री लेवल सेगमेंट में अल्टो को टक्कर देने वाली चुनिंदा मॉडल में से एक है और इस सेगमेंट में अपनी अलग ग्राहक वर्ग स्थापित कर चुकी है।

Renault Car Sales April 2021: रेनॉल्ट कार सेल्स अप्रैल: क्विड ने मारी बाजी, सभी मॉडल की बिक्री में आई गिरावट

क्विड फेसलिफ्ट मॉडल को लाये जाने के बाद इसकी बिक्री और बेहतर हुई है। रेनॉल्ट क्विड पर कंपनी लगातार डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है जिसका सीधा असर इसकी बिक्री पर देखनें को मिल रहा है। यही कारण है कि इसने कंपनी के नए मॉडल को भी बिक्री में पीछे छोड़ दिया है।

Renault Car Sales April 2021: रेनॉल्ट कार सेल्स अप्रैल: क्विड ने मारी बाजी, सभी मॉडल की बिक्री में आई गिरावट

हालांकि कंपनी की नई मॉडल काइगर बिक्री में ज्यादा पीछे नहीं है, अप्रैल महीने में इस एसयूवी के 2800 यूनिट बेचे गये हैं। काइगर की मार्च में 3839 यूनिट बेचे गये हैं, इसके मुकाबले बीते महीने बिक्री में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Renault Apri'21
Triber 2,426
Kwid 3,236
Kiger 2,800
Duster 180
Renault Car Sales April 2021: रेनॉल्ट कार सेल्स अप्रैल: क्विड ने मारी बाजी, सभी मॉडल की बिक्री में आई गिरावट

इसके बाद कंपनी की कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राईबर रही है जिसकी अप्रैल महीने में 2426 यूनिट बेचीं गयी है। मार्च में इस एमपीवी की 4133 यूनिट बेचीं गयी थी जिसके मुकाब्नले बिक्री में 41 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। मार्च में यह बिक्री के लिहाज से पहले नंबर पर रही थी।

Renault Car Sales April 2021: रेनॉल्ट कार सेल्स अप्रैल: क्विड ने मारी बाजी, सभी मॉडल की बिक्री में आई गिरावट

रेनॉल्ट की डस्टर एसयूवी की पिछले महीने 180 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में मार्च के 252 यूनिट के मुकाबले 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। रेनॉल्ट पिछले साल में बिक्री के लिहाज से मजबूत कंपनी के रूप में उभर कर आई है।

Renault Car Sales April 2021: रेनॉल्ट कार सेल्स अप्रैल: क्विड ने मारी बाजी, सभी मॉडल की बिक्री में आई गिरावट

हाल ही में कंपनी ने काइगर के आरएक्सएल वैरिएंट की कीमत में 18,000 रुपये, आरएक्सटी वैरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये और आरएक्सजेड वैरिएंट की कीमत में 14,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

Renault Car Sales April 2021: रेनॉल्ट कार सेल्स अप्रैल: क्विड ने मारी बाजी, सभी मॉडल की बिक्री में आई गिरावट

वहीं एएमटी मॉडल तीन वैरिएंट्स आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में मौजूद है, रेनॉल्ट इंडिया ने इनकी कीमत में क्रमशः 23,000 रुपये, 25,000 रुपये और 19,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Car Sales April 2021: Kwid, Kiger, Triber, Duster. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 7, 2021, 19:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X