Toyota की Wagon R असल में होने वाली है Electric Car, कुछ नई तस्वीरें आई सामने

बीते दिन ही Maruti Suzuki की सबसे लोकप्रिय टॉल बॉय हैचबैक Maruti Wagon R के रीबैज्ड वर्जन को Toyota द्वारा टेस्ट करने का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में बताया गया था कि Toyota Kirloskar अपनी पार्टनर कंपनी Maruti की Wagon R का रीबैज वर्जन जल्द ही पेश करने वाली है।

Toyota की Wagon R असल में होने वाली है Electric Car, कुछ नई तस्वीरें आई सामने

साथ ही यह जानकारी भी सामने आई थी कि Toyota की Wagon R को आईसीई इंजन यानी पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। लेकिन अब इस कार की कुछ और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनसे इस बात का खुलासा हुआ है कि यह एक Electric Car होने वाली है।

Toyota की Wagon R असल में होने वाली है Electric Car, कुछ नई तस्वीरें आई सामने

Toyota की री-बैज वाली Maruti Wagon R EV में जो फ्रंट फेसिया दिया गया है, वो कम से कम वेंट और ग्रिल वाली आधुनिक Electric Cars जैसा ही दिख रहा है। इसके ऊपरी हिस्से पर स्थित स्लिम टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्टैक्ड हेडलैम्प क्लस्टर दिया गया है।

Toyota की Wagon R असल में होने वाली है Electric Car, कुछ नई तस्वीरें आई सामने

वहीं इसके पिछले हिस्से की तरफ, कार में स्मोक्ड टेल लैंप क्लस्टर्स और एक फिर डिजाइन किया हुआ नया बंपर लगाया गया है। इसके बंपर के दोनों ओर वर्टिकल रिफ्लेक्टर देखने को मिलते हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि कार में कोई एग्जॉस्ट सिस्टम नहीं दिया गया है।

Toyota की Wagon R असल में होने वाली है Electric Car, कुछ नई तस्वीरें आई सामने

इसका मतलब यह है कि Toyota की यह Wagon R पूरी तरह से एक Electric Car होने वाली है। आपको बता दें कि साल 2018 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Wagon R हैचबैक के 50 प्रोटोटाइप बनाए थे।

Toyota की Wagon R असल में होने वाली है Electric Car, कुछ नई तस्वीरें आई सामने

उन कारों को 72 Volt Electric Drive System द्वारा संचालित किया गया था, जो 10 से 25 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी पैक से जुड़ा था। हालांकि Toyota की इस Electric Wagon R के पावरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है।

Toyota की Wagon R असल में होने वाली है Electric Car, कुछ नई तस्वीरें आई सामने

इसके अलावा Toyota Kirloskar हाल ही में एक नई कार Toyota Agya हैचबैक के डिजाइन को भारत में पेटेंट कराया है। Toyota Agya हैचबैक की सामने आई तस्वीरों में इसके हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, त्रिकोणीय फॉग लैंप हाउसिंग, पतले हेडलैंप, अलॉय व्हील व कॉम्पैक्ट आकार को देखा जा सकता है।

Toyota की Wagon R असल में होने वाली है Electric Car, कुछ नई तस्वीरें आई सामने

आपको बता दें कि इस कार को पहले से ही इंडोनेशियाई बाजार में बेचा जा रहा है और वहां पर यह कार तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें दो इंजन विकल्प शामिल है। Toyota Agya इंडोनेशिया की पेरोदुआ एक्सिस है जिसे 1.0 जी, 1.2 जी व 1.2 जी टीआरडी वैरिएंट में बेचा जाता है।

Source: Gaadiwale

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rebadged Version Of Maruti Wagon R Of Toyota Could Be An EV Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 29, 2021, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X