Rebadge Maruti Ciaz Name: रिबैज मारुति सियाज को दिया जाएगा टोयोटा बेल्टा नाम, सामने आई यह महत्वपूर्ण जानकारी

टोयोटा भारत में मारुति सुजुकी के सियाज व अर्टिगा को लाने वाली है और कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है। अब खबर है कि रिबैज मारुति सियाज को टोयोटा बेल्टा नाम से लाया जाएगा, कंपनी इस नाम से जापानी बाजार में एक सेडान की बिक्री करती है।

टोयोटा बेल्टा

बेल्टा में नया ग्रिल व ग्रिल पर टोयोटा की बैजिंग दी जायेगी। इसके सामने हिस्से को एक नया लुक दिया जाना है ताकि मारुति सियाज से अलग लुक दिया जाएगा। हालांकि इसके इंटीरियर के अपडेट अपहोल्स्ट्री व ट्रिम तक सीमित रहने वाली है।

टोयोटा बेल्टा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाना है जिसका उपयोग सियाज में भी किया गया है, यह इंजन 103 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें सियाज में 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

टोयोटा व सुजुकी के बीच हुई साझेदारी के तहत कंपनी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के कारों को रिबैज अवतार में बेचती है, साथ ही इन्हें बाहर के देशों में एक्सपोर्ट भी करती है। इस साझेदारी के तहत ग्लैंजा व अर्बन क्रूजर जैसे मॉडल लाये जा चुके हैं और अब टोयोटा अगले प्रोडक्ट के रूप में रिबैज मारुति सियाज को लाने जा रही है।

अन्य दो मॉडल की तरह इस नए मॉडल को एक नए पहचान के साथ लाया जाना है। हाल ही में इसके ग्रिल की झलक भी देखनें को मिली थी। इस मॉडल में छोटे-मोटे बदलाव के अलावा यह कार पूरी तरह से मारुति सियाज जैसी ही रहने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rebadge Maruti Ciaz Could Be Named Toyota Belta. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 20, 2021, 15:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X