Rapido Auto Completes 10 Lakh Rides: रैपिडो ऑटो के पूरे हुए 10 लाख राइड, 70,000 चालकों को दे रही रोजगार

बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो ने घोषणा की है कि कंपनी ने अपने ऑटो टैक्सी राइड प्लेटफॉर्म पर 10 लाख राइड को पूरा कर लिया है। रपिडो ने अक्टूबर 2020 में ऑटो टैक्सी सेवाओं को शुरू किया था। रैपिडो की ऑटो टैक्सी सेवाएं 25 शहरों में उपलब्ध हैं। कंपनी ने 10 लाख राइड की बड़ी उपलब्धि लॉन्च से केवल 5 महीनों में पूरी की है। रैपिडो ने अपने ऑटो फ्लीट में 70,000 से अधिक ऑटो चालकों को नियुक्त किया है और अगले छह महीनों में 5 लाख नए चालकों को नियुक्त करने वाली है।

Rapido Auto Completes 10 Lakh Rides: रैपिडो ऑटो के पूरे हुए 10 लाख राइड, 70,000 चालकों को दे रही रोजगार

कंपनी महिला सशक्तिकरण पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी ने अपनी फ्लीट में प्रशिक्षित महिला चालकों को भी शामिल किया है। रैपिडो ऑटो टैक्सी एक सुरक्षित, किफायती और आसान शहरी परिवहन का माध्यम प्रदान करती है। कंपनी ने बताया है कि टैक्सी सेवाओं की सबसे अधिक मांग हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली जैसे शहरों में है।

Rapido Auto Completes 10 Lakh Rides: रैपिडो ऑटो के पूरे हुए 10 लाख राइड, 70,000 चालकों को दे रही रोजगार

रैपिडो ऑटो की इस उपलब्धि पर कंपनी के सह संस्थापक, अरविन्द संका ने कहा, " कोरोना काल के दौरा में रैपिडो सुरक्षित परिवहन का माध्यम बन कर उभरी यही। रैपिडो ऑटो टैक्सी अपने कस्टमर को सुरक्षित राइड प्रदान करने का भरोसा देती है। कोरोना महामारी के दौरान देश में व्यक्तिगत परिवहन संसाधनों की मांग बढ़ी है। ऐसे में रैपिडो बाइक और ऑटो लोगों को पर्सनल मोबिलिटी का सुरक्षित विकल्प प्रदान कर रहे हैं।"

Rapido Auto Completes 10 Lakh Rides: रैपिडो ऑटो के पूरे हुए 10 लाख राइड, 70,000 चालकों को दे रही रोजगार

रपिडो की हर ऑटो टैक्सी और बाइक में जीपीएस आधारित राइड ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। रैपिडो यूजर ऐप से अपनी राइड की रियल टाइम ट्रैकिंग डिटेल शेयर कर सकते हैं। कंपनी अपने हर ग्राहक से राइड के बाद फीडबैक लेती है ताकि उसके राइड एक्सपीरियंस की कंपनी को जानकारी मिल सके।

Rapido Auto Completes 10 Lakh Rides: रैपिडो ऑटो के पूरे हुए 10 लाख राइड, 70,000 चालकों को दे रही रोजगार

रैपिडो ने वर्ष 2015 में देश में बाइक टैक्सी के कांसेप्ट को लाया था। कंपनी ने शहर के अंतिम छोर तक यातायात सुविधा पहुंचाने के मकसद से शुरुआत की थी। रैपिडो देश में सबसे बड़ी बाइक टैक्सी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी 15 लाख से अधिक राइड पार्टनर के साथ 100 शहरों में सेवाएं दे रही है। भारत में रैपिडो के 1 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।

Rapido Auto Completes 10 Lakh Rides: रैपिडो ऑटो के पूरे हुए 10 लाख राइड, 70,000 चालकों को दे रही रोजगार

कंपनी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, पुणे समेत 100 शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है। फिलहाल ऑटो सर्विस 25 शहरों में शुरू की गई है। रैपिडो ऐप पर राइड बुक करने पर कई तरह के डिस्काउंट और वाउचर दिए जाते हैं। कोअन्य ग्राहकों को कैशबैक का भी फायदा देती है।

Rapido Auto Completes 10 Lakh Rides: रैपिडो ऑटो के पूरे हुए 10 लाख राइड, 70,000 चालकों को दे रही रोजगार

लॉकडाउन के दौरान रैपिडो ने बिग बास्केट, बिग बाजार और स्पेंसर जैसे रिटेल आउटलेट के साथ साझेदारी से लोगों को जरूरी सामान की होम डिलीवरी भी की थी। देश के 90 शहरों में रैपिडो की होम डिलीवरी सेवाएं उपलब्ध हैं।

कंपनी के 70 प्रतिशत से अधिक ड्राइवर डिलीवरी सर्विस प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहते हैं। कंपनी अपनी डिलीवरी सेवाओं का विस्तार करने के लिए ग्रोफर्स, डंज़ो, फ्रेशहोम के साथ भी साझेदारी की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rapido auto taxi completes 10 lakh rides details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 24, 2021, 12:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X