नई Range Rover Velar भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

नई रेंज रोवर वेलार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसे 79.87 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। नई रेंज रोवर वेलार को कई अपडेट व पेट्रोल तथा डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसे आर-डायनामिक एस ट्रिम में लाया गया है। रेंज रोवर वेलार की कीमत में भी पुराने मॉडल के मुकाबले वृद्धि की गयी है।

Range Rover Velar Launched: नई रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

नई रेंज रोवर वेलार को सबसे पहले दिसंबर 2017 में लाया गया था, उस समय इस एसयूवी को 78.83 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया था। वहीं 2019 में मेड-इन-इंडिया वेलार को लाया गया था जिस वजह से इसकी कीमत में कमी हुई थी और 72.47 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया था।

Range Rover Velar Launched: नई रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

अब कंपनी ने इसकी कीमत में 7.4 लाख रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके बदले कंपनी कई अपडेट दिया है, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की तकनीकी रूप से सबसे आधुनिक एसयूवी है। जगुआर लैंड रोवर का कहना है कि यह पहले से क्लीन, सुरक्षित व स्मार्ट है।

Range Rover Velar Launched: नई रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

नई रेंज रोवर वेलार में 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 246 एचपी का पॉवर व 365 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 201 एचपी का पॉवर व 430 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Range Rover Velar Launched: नई रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

वहीं वेलार टार्क-ऑन-डिमांड आल व्हील ड्राइव, टेरेन रिस्पोंस 2 आदि दिया गया है। यह एसयूवी 0 - 100 किमी/घंटा सिर्फ 8.20 सेकंड में प्राप्त कर लेता है, वहीं यह 210 किमी/घंटा का अधिकतम स्पीड प्राप्त कर लेता है। बतातें चले कि 2400 किलोग्राम टो कर सकता है।

Range Rover Velar Launched: नई रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

बात करें फीचर्स की तो पीवी प्रो इंफोटेनमेंट श्य्स्तेम 10 इंच का टचस्क्रीन, 10 इंच का टचस्क्रीन नीचे, नये डिजाईन वाला इंटरफेस, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, रिमोट, नया 12.3 इंच ड्राईवर डिस्प्ले दिया गया है जो कई लेआउट, 3डी नेविगेशन, ड्राइविंग जानकारी प्रदान करता है।

Range Rover Velar Launched: नई रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

इसके साथ ही मेरिडियन साउंड सिस्टम, 3डी सराउंड कैमरा, केबिन एयर आयोनाइजेशन पीएम 2.5 फिल्टर के साथ दिया गया है। इसके डिजाईन की बात करें तो वेलार में कॉपर बम्पर एक्सेंट, बोनट वेंट्स व साइड वेंट्स दिए गये हैं जो इसके लुक और बेहतर करता है।

Range Rover Velar Launched: नई रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 79.87 लाख, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी

इसके बोनट बैज, टेलगेट स्क्रिप्ट व ग्रिल को शैडो एटलस में रखा गया है। इसके साथ ही वेलार के लिए एक्सेसरीज का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें साइड स्टेप, कार्बन फाइबर रियर स्पोइलर, मिरर कवर, साइड वेंट्स, रेंज रोवर लेटरिंग आदि शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Range Rover Velar Launched In India, Priced At Rs. 79.87 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 16, 2021, 13:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X