Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप कंपनी प्रवेग डायनामिक्स ने अपनी आने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कार प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के इंटीरियर की जानकारियों का खुलासा किया है। कंपनी ने एक स्केच जारी किया है जिसमे कार के अंदर लगाए गए पार्टिकुलेट मैटर 2.5 फिल्टर को दिखाया गया है। यह फिल्टर कार में फ्रंट पैसेंजर के साथ रियर पैसेंजर के लिए भी लगाया गया है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फ्रंट पैसेंजर के लिए दो और रियर पैसेंजर के लिए छह वेंट दिए गए हैं। स्केच के पता चलता है कि कार का केबिन काफी प्रीमियम है और इसमें चार सीटें दी गई हैं जिसमे फ्रंट और रियर सेक्शन के बीच एक पार्टीशन दिया गया है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

पीछे बैठने वाले लोगों के लिए अलग-अलग डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही लैपटॉप या कुछ सामान रखने के लिए सीट के पीछे ट्रे भी दिया गया है। पीछे की सीटों को कम्फर्ट के लिए एडजस्ट करने की सुविधा दी गई है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

प्रवेग डायनामिक्स ने पिछले साल नवंबर में एक पर्मियम इलेक्ट्रिक सेडान को लाने का खुलासा किया था। कंपनी अगले साल से प्रत्येक वर्ष 2,500 सेडान कारों को बेचने की योजना बना रही है। यह देश की पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान कार होने वाली है जिसे पूरी तरह देश में ही बनाया जाएगा।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

प्रवेग इलेक्ट्रिक एक्सटिंक्शन एमके1 में 96 kW की बैटरी लगाई गई है। इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 200 बीएचपी का अधिकतम पॉवर प्रदान करने में सक्षम है। रेंज के मामले में यह कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार को टक्कर दे सकती है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

कंपनी के अनुसार एक्सटिंक्शन एमके1 सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है, इस रेंज पर यह कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को आसानी से टक्कर दे सकती है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 5.4 सेकंड में पकड़ सकती है। इस कार से मुकाबला करने वाली अन्य इलेक्ट्रिक कारों को देखें तो, हुंडई कोना ईवी सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर, एमजी जेडएस ईवी 340 किलोमीटर और टाटा नेक्सन ईवी 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

वहीं, लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों में फॉक्सवैगन आईडी.3 500 किलोमीटर और टेस्ला मॉडल 3 507 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। हाल में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी एसयूवी की प्रमाणित रेंज 350 किलोमीटर है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

इससे साबित होता है कि यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में अन्य कारों को कड़ी चुनौती दे सकती है। प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके-1 केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जो फास्ट चार्जिंग के तौर पर काफी बेहतर है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

कंपनी का दावा है कि इस कार में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसा लग्जरी और कम्फर्ट दिया जाएगा। कंपनी बताती है कि यह कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आएगी। कार के डिजाइन की बात करें तो यह एक सेडान के जैसी दिखती है। कार के सामने दो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं जिन्हे बीच में दिए गए एलईडी स्ट्रिप से जोड़ा गया है।

Pravaig Extinction MK1: प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 के स्केच हुआ जारी, इंटीरियर की जानकारियां आईं सामनें

कार के पीछे टेललाइट का भी कुछ ऐसा ही स्ट्रक्चर है। कार में दो दरवाजे दिए गए हैं और अंदर चार सीटें हैं। पीछे की दो सीटें सामने वाली सीटों से थोड़ी ऊंची हैं। यह सीटिंग स्ट्रक्चर पीछे की सीटों में कम्फर्ट देने के लिए किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस कार के निर्माण और लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pravaig Extenction MK1 sketch released interior details revealed. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 12:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X