Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी दस्तक, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

Pravaig Dynamics पिछले कुछ समय से अपने पहली इलेक्ट्रिक कार को तैयार करने में जुटी हुई है। इसे कई बार सड़कों पर टेस्ट करते देखा जा चुका है, यह एक लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन होने वाली है जिसे कई आधुनिक फीचर्स व तकनीक के साथ लाया जाना है। खास बात यह है कि इसे पूर्ण रूप से भारत में ही तैयार किया जाएगा, बाहर से कुछ भी नहीं लिया जाएगा।

Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी अगस्त, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

क्या है योजना?

Pravaig Dynamics अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2022 में लॉन्च करने वाली है। कंपनी अगले साल सिर्फ 2500 कार बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है, हालांकि इसके बाद 2023 तक एक लाख कार व 2025 तक दस लाख कार बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पहले साल में कम यूनिट का लक्ष्य इसलिए है क्योकि इसे सबसे पहले सिर्फ टैक्सी ऑपरेटर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी अगस्त, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

पहले फेज में कंपनी इसे टैक्सी के रूप में चलाने वाली है और फेज 2 में ही इसे प्राइवेट ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिस वजह से पहले फेज में Autonomous Level 2 की क्षमता दी जायेगी लेकिन फेज 2 आते आते यह क्षमता और भी बढ़ने वाली है और इसमें कई और नए अपडेट दिए जा सकते हैं।

Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी अगस्त, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

प्रवैग इलेक्ट्रिक कार टैक्सी

कंपनी पहले इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को टैक्सी के रूप में उपलब्ध कराने वाली है, जिसे ग्राहक Pravaig App के माध्यम से बुक किया जा सकेगा। यह बेहद आधुनिक तकनीक व लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, कंपनी का दावा है कि इस मामलें में यह मर्सिडीज बेंज जैसी बड़ी कंपनी के वाहनों को टक्कर देने वाली है।

Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी अगस्त, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

मेड इन इंडिया होगी कार

आमतौर पर अधिकतर वाहन निर्माता चीन या बाहरी देशों से बैटरी का निर्यात करते हैं लेकिन यह धीरे-धीरे बदल रहा है। ऐसे में Pravaig Dynamics भी पीछे नहीं रहना चाहती है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार के सभी उपकरणों का निर्माण तो करेगा ही लेकिन बैटरी का निर्माण भी देश में किया जाएगा, साथ ही इसके ऐप को भी यही तैयार किया जाएगा।

Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी अगस्त, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

होंगे आधुनिक फीचर्स

जैसे कि हमनें बताया यह आधुनिक फीचर्स से लैस होने वाली है, इसमें Autonomous तकनीक के लिए NVIDIA से साझेदारी की गयी है। वहीं ECU व अन्य कंट्रोल उपकरणों को Devise कंपनी से, प्रीमियम साउंड सिस्टम Devialet से लिया जाएगा। वहीं इसमें CEAT के टायर्स का उपयोग किया जाएगा।

Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी अगस्त, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 इलेक्ट्रिक कार का नाम है, इस साल के शुरुआत में इसका स्केच भी जारी किया गया था। कार का केबिन काफी प्रीमियम है और इसमें चार सीटें दी गई हैं जिसमे सामने और पीछे हिस्से के बीच एक पार्टीशन दिया गया है। पीछे बैठने वाले लोगों के लिए अलग-अलग डिस्प्ले दिया गया है।

Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी अगस्त, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

प्रवेग इलेक्ट्रिक एक्सटिंक्शन एमके1 में 96 kW की बैटरी लगाई गई है। इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 200 बीएचपी का अधिकतम पॉवर प्रदान करने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार एक्सटिंक्शन एमके1 सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

Pravaig की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार 2022 में देगी अगस्त, आधुनिक तकनीक से होगी लैस

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में यह गर्व का विषय है कि भारतीय कंपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी प्रवेश करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार टेस्ला को टक्कर दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pravaig Dynamics first electric car launch timeline plan details
Story first published: Saturday, September 25, 2021, 10:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X