Mahindra New Head Of Design: प्रताप बोस हो सकते हैं महिंद्रा के नए हेड ऑफ डिजाईन, जानें

प्रताप बोस ने हाल ही में टाटा मोटर्स से इस्तीफा दिया है। अब खबर है कि प्रताप बोस महिंद्रा को ज्वाइन करने वाले हैं, वह महिंद्रा के नए हेड ऑफ डिजाईन होने वाले हैं। वह महिंद्रा एडवांस डिजाईन यूरोप, यूके में काम करने वाले हैं, हाल ही में महिंद्रा ने इस फैसलिटी की घोषणा की है जो कि महिंद्रा के प्रोडक्ट के फ्यूचर डिजाईन लैग्वेज के लिए जिम्मेदार होगी।

प्रताप बोस

प्रताप बोस, टाटा मोटर्स के ग्लोबल डिजाईन के वाइस प्रेसीडेंट थे और कई नए मॉडल्स के डिजाईन के लिए जिम्मेदार थे। प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स के डिजाईन में एक क्रांति सी लाई है और पिछले कुछ साल में कंपनी के नए मॉडलों में डिजाईन में एक बड़ा बदलाव देखा गया है, जिसका श्रेय प्रताप बोस को जाता है।

टाटा मोटर्स ने कंपनी में 14 साल काम किया है। कंपनी के लिए उनका पहला डिजाईन प्रोजेक्ट सफारी स्टॉर्म था और अब वह नई सफारी के साथ जाकर खत्म हुई है। उन्होंने बताया नहीं था कि वह टाटा मोटर्स को छोड़कर कहाँ जा रहे हैं लेकिन अब इसकी जानकारी मिल गयी है।

महिंद्रा वर्तमान में पैंसेजर व्हीकल सेगमेंट को एक नए अवतार में लगी हुई है, इसके साथ ही बोर्न इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म के तहत कई नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट तैयार करने वाली है और महिंद्रा ग्रुप के तहत प्यूजो मोटरसाइकिल भी आती है और इसके साथ बोस इसके भी डिजाईन को संभाल सकती है।

बात करें महिंद्रा एडवांस डिजाईन यूरोप (मेड) की तो यह महिंद्रा की डिजाईन वर्टिकल होगी जिसमें मुंबई स्थित महिंद्रा डिजाईन स्टूडियो व टुरिन, इटली स्थित पिनिनफ़रीना डिजाईन भी शामिल है। यह ऑटोमोटिव, फार्म उपकरण व दोपहिया वाहन के ग्लोबल डिजाईन क्षमता को देखने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pratap Bose Could Be Mahindra's New Head Of Design. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 7, 2021, 9:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X