Porsche Taycan EV का इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में लाॅन्च भारत में लाॅन्च, जानें रेंज और फीचर्स

भारत में लग्जरी कार निर्माता पोर्शे की टायकन इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार (Porsche Taycan EV) के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी इसे लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अगले महीने 12 नवंबर को इसे भारत में लॉन्च करेगी। पोर्शे टायकन इलेक्ट्रिक वैश्विक बाजार में कंपनी की सफल इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के केवल 9 महीनों के भीतर ही इसकी 28,640 यूनिट की बिक्री कर ली है।

Porsche Taycan EV का इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में लाॅन्च भारत में लाॅन्च, जानें रेंज और फीचर्स

पोर्शे ने सितंबर 2019 में टायकन ईवी पेश को पेश किया था और 2020 की शुरुआत में इसे भारत में लाया जाना था। हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण लॉन्च में देरी हुई और अब यह अगले महीने भारतीय बाजार में पहुंच जाएगी।

Porsche Taycan EV का इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में लाॅन्च भारत में लाॅन्च, जानें रेंज और फीचर्स

Porsche Taycan EV स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है और इसकी लंबाई 4,963 मिमी, चौड़ाई 2,144 मिमी और ऊंचाई 1,378 मिमी है। इस कार में 2,900 एमएम के व्हीलबेस के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।

Porsche Taycan EV का इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में लाॅन्च भारत में लाॅन्च, जानें रेंज और फीचर्स

टायकन ईवी लग्जरी केबिन के साथ 4 सीटें दी गई हैं जो घुमावदार है और किसी भी डायरेक्शन में घुमाई जा सकती हैं। केबिन में 16.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है। इसमें 10.9 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक ऑप्शनल पैसेंजर डिस्प्ले है। यह कार 'पोर्श चार्ज मैप' जैसे फीचर से लैस जो ड्राइवर को मार्ग पर उपलब्ध चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी उपलब्ध कराता है।

Porsche Taycan EV का इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में लाॅन्च भारत में लाॅन्च, जानें रेंज और फीचर्स

पोर्शे टायकन ईवी दो इलेक्ट्रिक मोटरों से संचालित होती है जो अधिकतम 600 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट कर सकती हैं। कार में दो हाई वोल्टेज लिथियम आयन बैटरी का विकल्प दिया गया है जो इसे अधिकतम 500 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देते हैं। यह केवल 3.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Porsche Taycan EV का इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में लाॅन्च भारत में लाॅन्च, जानें रेंज और फीचर्स

पोर्शे टायकन ईवी में फास्ट चार्जिंग क्षमता वाले 800 वाल्ट का चार्जर दिया गया है, जो महज 15 मिनट में इसे 400 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज कर देते हैं।

Porsche Taycan EV का इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में लाॅन्च भारत में लाॅन्च, जानें रेंज और फीचर्स

पोर्शे टायकन ईवी को भारत में तीन वेरिएंट - बेस 4एस ट्रिम, टर्बो और टर्बो एस में पेश किया जायेगा, जिसकी शुरूआती कीमत 1-1.25 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। भारत में यह लॉन्चिंग के बाद ऑडी ई-ट्रॉन जीटी, जगुआर आई-पेस और मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी से मुकाबला करेगी।

Porsche Taycan EV का इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में लाॅन्च भारत में लाॅन्च, जानें रेंज और फीचर्स

हाल ही में पोर्शे टायकन ईवी ने सबसे लंबा ड्रिफ्ट करने का भी रिकॉर्ड भी बनाया है। इस कार ने 42.171 किलोमीटर का ड्रिफ्ट 55 मिनट में पूरा कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche taycan ev to launch in india on 12 november features range details
Story first published: Saturday, October 30, 2021, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X