Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्शे टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

लग्जरी एवं स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने एक वर्चुअल वर्ल्ड प्रीमियर के जरिए अपनी नई पोर्शे टायकन क्रॉस टूरिस्मो का खुलासा किया है। स्पोर्ट्स कार निर्माता ने अपने सभी ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार पोर्शे टायकन के ऑफ-रोड वर्जन को पेश करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

बता दें कि कंपनी की मौजूदा टायकन स्पोर्ट्स सैलून की तरह ही टायकन क्रॉस ट्यूरिस्मो के इलेक्ट्रिक ड्राइव में 800-वोल्ट आर्किटेक्चर, ऑल-व्हील ड्राइव के साथ हाई-टेक चेसिस और 30 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया गया है और ऑफ-रोडिंग के लिए एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है।

Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

कार में इस बदलाव से रियर-सीट पैसेंजर्स के लिए 47 मिलीमीटर का ज्यादा हेडरूम और 1,200 लीटर से ज्यादा की भार क्षमता मिल सकती है। इस कार में परफॉर्मेंस बैटरी प्लस पैक को स्टैंडर्ड तौर फिट किया गया है, जिसकी कुल क्षमता 93.4 kWh है।

Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

जानकारी के अनुसार पोर्शे इस कार को लॉन्च के समय चार डेरिवेटिव वैरिएंट में पेश करेगी। इन वैरिएंट्स में टायकन 4 क्रॉस ट्यूरिज्मो, टायकन 4 एस क्रॉस टूरिस्मो, टायकन टर्बो क्रॉस टूरिस्मो और टायकन टर्बो एस क्रॉस टूरिस्मो शामिल हैं।

Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

टायकन 4 क्रॉस ट्यूरिज्मो की बात करें तो यह कार 280 kW (380 बीएचपी) की पॉवर प्रदान करती है और यह कार ओवरबूस्ट पॉवर के तौर पर 350 kW (476 बीएचपी) की पॉवर देती है। यह कार सिर्फ 5.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचती है और इसकी टॉप स्पीड 220 किमी/घंटा है, वहीं रेंज 389-456 किमी है।

Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

टायकन 4एस क्रॉस टुरिस्मो की बात करें तो यह कार 360 kW (490 बीएचपी) की पॉवर देती है, जबकि लॉन्च कंट्रोल के साथ ओवर बूस्ट पर 420 kW (571 बीएचपी) की पॉवर देती है। यह कार 0 से 100 की स्पीड पर 3.3 सेकेंड में पहुंच जाती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/प्रति घंटा है और रेंज 388-452 किमी है।

Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

टायकन टर्बो क्रॉस टुरिस्मो की बात करें तो यह कार 460 kW (625 बीएचपी) की पॉवर देती है, जबकि लॉन्च कंट्रोल के साथ ओवर बूस्ट पर 500 kW (680 बीएचपी) की पॉवर देती है। यह कार 0 से 100 की स्पीड पर 3.3 सेकेंड में पहुंच जाती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/प्रति घंटा है और रेंज 395-452 किमी है।

Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

टायकन टर्बो एस क्रॉस टुरिस्मो की बात करें तो यह कार 460 kW (625 बीएचपी) की पॉवर देती है, जबकि लॉन्च कंट्रोल के साथ ओवर बूस्ट पर 560 kW (761 बीएचपी) की पॉवर देती है। यह कार 0 से 100 की स्पीड पर 2.9 सेकेंड में पहुंच जाती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/प्रति घंटा है और रेंज 388-419 किमी है।

Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled: पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो ऑफ-रोड का हुआ खुलासा, जानें

इसके डिजाइन की बात करें तो साल 2018 जिनेवा मोटर शो में पेश किए गए मिशन ई-क्रॉस टुरिज्मो कॉन्सेप्ट के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसमें पीछे की तरफ एक स्पोर्टी रूफलाइन स्लोपिंग है - जिसे "फ्लाईलाइन", व्हील आर्च ट्रिम्स, यूनीक फ्रंट और रियर लोअर एप्रन और साइड मिल्स कहा जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche Taycan Cross Turismo Unveiled Features Specification Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X