Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

लग्जरी और स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Porsche India हाल ही में भारतीय बाजार के लिए Porsche Panamera Platinum Edition की घोषणा खर दी है। खास बात यह है कि यह स्पेशल एडिशन कार के स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में कई अपडेट के साथ बाजार में उतारी जाएगी और अब इसे देश में सभी डीलरशिप पर ऑर्डर किया जा सकता है।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

बता दें कि कंपनी ने 2021 Porsche Panamera को भारत में फरवरी 2021 में लॉन्च किया था, जिसे कुल चार वेरिएंट्स में उतारा गया था। इनमें स्टैंडर्ड मॉडल, जीटीएस, टर्बो एस और एस ई-हाइब्रिड वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड मॉडल को 1.55 करोड़ रुपये में उतारा था।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

वहीं दूसरी ओर इसके GTS और Turbo S वेरिएंट को क्रमशः 1.99 करोड़ रुपये और 2.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया था। इसके अलावा इसके टॉप-एंड पना टर्बो एस ई-हाइब्रिड की कीमत लगभग 2.71 करोड़ रुपये रखी गई थी।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

Porsche Panamera रेंज को अब भारत में Platinum Edition के साथ अपडेट किया जाएगा, जो पिछले महीने वैश्विक स्तर पर सामने आया था। भारत में Porsche Panamera Platinum Edition की शुरुआती कीमत 1.71 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

Porsche Panamera Platinum Edition के डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें ब्लैक टेलपाइप, विंडो ट्रिम्स के लिए ग्लॉस ब्लैक फिनिश और स्टैंडर्ड तौर पर मैटेलिक रंग मिलता है। इसमें एयर आउटलेट ट्रिम के लिए साटन फिनिश दी गई है।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन में बूट लिड पर Porsche ब्रांडिंग, प्लैटिनम फिनिश के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील, 'Platinum Edition' लोगो के साथ ब्लैक में ब्रश किए गए एल्यूमीनियम डोर सिल गार्ड और ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश के साथ ब्लैक इंटीरियर अपहोल्स्ट्री दी गई है।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

इन बदलावों के साथ Porsche Panamera Platinum Edition 14-वे इलेक्ट्रिकली ए़डजस्टेबल फ्रंट सीट्स, PDLS Plus (Porsche Dynamic Light System Plus) के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, 14-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम और स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा अपडेटेड है।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

Porsche Panamera Platinum Edition को स्टैंडर्ड एडिशन और टॉप-एंड स्टैंडर्ड एस ई-हाइब्रिड एडिशन के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इसके इंजन की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 2.9-लीटर V6 ट्विन-टर्बो इंजन का इस्तेमाल होता है।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

Porsche Panamera का यह इंजन 326 बीएचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं दूसरी ओर इसका एस ई-हाइब्रिड वेरिएंट 690 बीएचपी की पावर और 870 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Porsche Panamera Platinum Edition अब भारतीय बाजार में उपलब्ध, जानें क्या है खास और कीमत

एस ई-हाइब्रिड वेरिएंट में कंपनी अधिकतम टॉर्क विकसित करने के लिए 100 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4.0-लीटर वी8 इंजन का उपयोग करती है। सभी मॉडलों को आठ-स्पीड डुअल क्लच PDK गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche panamera platinum edition now available in india details
Story first published: Wednesday, December 15, 2021, 18:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X