Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

पोर्शे ने भारत में काफी अनोखा शोरूम खोला है। कंपनी ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्टूडियो कैफे शोरूम की शुरूआत की है जिसमे ग्राहक कार खरीदने के साथ कार को कस्टमाइज करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। पोर्शे ने बताया है कि यहां खरीदी गई कारों को शोरूम के बहार कस्टमाइज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि शोरूम में ही कस्टमाइजेशन के कई विकल्प उपलब्ध किये गए हैं।

Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

शोरूम में आने के बाद ग्राहक अपनी पसंदीदा पोर्शे कार का चुनाव कर उसे हाथोंहाथ कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। ग्राहकों द्वारा चुने गए कस्टमाइजेशन सेट के अनुसार ही कार की डिलीवरी की जाएगी। इस शोरूम में कार खरीदने के बाद ग्राहक आराम से बैठकर कस्टमाइजेशन विकल्प चुन सकते हैं।

Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

ग्राहकों के लिए कैफे शॉप का माहौल तैयार किया गया है जहां कॉफी का आनंद उठाते हुए ग्राहक अपने लिए पैकेज चुन सकते हैं। कार में किये जाने वाले बदलाव को दिखाने के लिए एक बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है जिसमे कार को नए उपकरणों और कस्टमाइजेशन को प्रदर्शित किया जाएगा।

Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

इस शोरूम में पोर्शे के ब्रांड इतिहास से ग्राहकों को परिचित कराने के लिए कंपनी ने 'पोर्शे हेरिटेज वाल' को लगाया है जिसमे कंपनी के आइकोनिक कारों को प्रदर्शित किया गया है। बता दें कि पोर्शे की इस तरह की शोरूम दुनियाभर में केवल तीन ही हैं। कंपनी ने साउथ कोरिया, मिलान और ताइवान के बाद भारत को चुना है।

Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

इस शोरूम में कंपनी द्वारा उपलब्ध किये गए कार मॉडल और रंग को चुनने के साथ कार के इंटीरियर के रंग को भी पसंद अनुसार बदला जा सकता है। शोरूम में कार के कई एक्सेसरीज पैकेज को भी उपलब्ध किया गया है जिसमे कस्टम अलॉय व्हील्स, सीट कवर, इंटीरियर लाइटिंग, स्टीयरिंग व्हील और एग्जॉस्ट टिप को बदलने के कई पैकेज शामिल हैं।

Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

शोरूम में इलेक्ट्रिक कार चार्जर भी लगाया गया है ताकि पोर्शे की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों को चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध की जा सके। बताया जाता है कि कंपनी जल्द ही टायकन के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर सकती है।

Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

भारत में पोर्शे 718 स्पायडर और पोर्शे केमैन जीटी4 को सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया है। पोर्शे 718 स्पायडर को 1.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और केमैन जीटी4 को 1.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। पोर्शे 718 स्पायडर एक हलके वजन की कनवर्टिबल कार है जिसके छत को बटन दबाते ही खोला और बंद किया जा सकता है।

Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

कंपनी ने हाल ही में अपनी एक और कार, पोर्शेे पानामेरा 4 को भी अपनी भारतीय वेबसाइट पर अपडेट किया है। पोर्शेे ने पानामेरा 4 की कीमत 1.48 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

Porsche Opens Studio Cafe Showroom In Delhi: पोर्शे ने दिल्ली में खोला स्टूडियो कैफे शोरूम

इसके साथ ही कंपनी ने एक और नई कार पोर्शे पानामेरा टर्बो एस ई-हाइब्रिड का भी खुलासा किया है। कंपनी इस कार को भारत में तीन बॉडी स्टाइल में पेश कर रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.44 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche opens India’s first studio cafe showroom in Delhi. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 21, 2021, 15:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X