अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

सेमीकंडक्टर चिप की कमी भारतीय वाहन निर्माताओं के लिए मुसीबत बनी हुई है। चिप की कमी से हालत ये है कि अक्टूबर 2021 में भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री में 27 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले महीने (अक्टूबर 2021 में) यात्री वाहनों की बिक्री 2,26,353 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,10,694 यूनिट थी।

अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, डीलरों को दोपहिया वाहनों की डिलीवरी भी अक्टूबर 2020 में 20,53,814 यूनिट से घटकर अक्टूबर 2021 में 15,41,621 यूनिट रह गई। अक्टूबर 2021 में वाहनों के डिस्पैच में 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

मोटरसाइकिल डिस्पैच भी पिछले महीने 26 प्रतिशत घटकर 10,17,874 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 13,82,749 यूनिट थी। सियाम ने कहा कि स्कूटर की बिक्री 21 प्रतिशत गिरकर 4,67,161 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने 5,90,507 यूनिट थी।

अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

पिछले महीने यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल श्रेणियों में वाहनों की बिक्री अक्टूबर 2020 में 23,91,192 यूनिट से 25 प्रतिशत घटकर 17,99,750 यूनिट रह गई।

अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, "वित्तीय वर्ष 2021-22 के शुरुआत में बिक्री में आई भारी गिरावट से उबरने के लिए वाहन निर्माताओं को त्योहारी सीजन से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, सेमीकंडक्टर की कमी और कच्चे माल की लागत में भारी बढ़ोतरी के कारण त्योहारों में बिक्री उम्मीद से काफी कम हुई।

अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

पिछले महीने, यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल का कुल उत्पादन 22,14,745 यूनिट रहा, जो अक्टूबर 2020 में 28,30,844 यूनिट की तुलना में 22 प्रतिशत कम है। बता दें कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण दुनिया भर में यात्री वाहनों की बिक्री प्रभावित हो रही है।

अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में इस साल अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 20 फीसदी कम रही। वहीं चीन में वाहनों की बिक्री में 12 प्रतिशत की कमी आई है।

अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

यूरोप में कोरोना महामारी के चलते कई वाहन निर्माताओं ने कुछ महीनों तक उत्पादन में कटौती की, जबकि कई कंपनियों ने पूरी तरह उत्पादन बंद कर दिया था। इस वजह से अब यूरोप के बाजारों में नए वाहनों की कमी हो गई है जिसके कारण पुरानी कारों के डिमांड बढ़ गई है। पुरानी कारों ने डिमांड इतनी ज्यादा है की ये कुछ जगहों पर नई से भी अधिक कीमत पर बिक रही हैं।

अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 27% घटी, ऑटो इंडस्ट्री के सामने कोरोना से भी बड़ा ये संकट

भारत की दो सबसे बड़ी वाहन निर्माताओं मारुति सुजुकी और हुंडई की बिक्री में क्रमशः 33.40% और 34.60% की गिरावट दर्ज की गई। फेडरेशन और ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, भारत में इस त्योहारी सीजन में पिछले 10 सालों में सबसे कम बिक्री रही।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Passenger vehicles sales in india fall 27 percent in october 2021
Story first published: Saturday, November 13, 2021, 15:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X