अच्छी खबर: ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कम होने के बाद एक बार फिर ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। बीते अगस्त महीने में लगभग सभी वाहन कंपनियों ने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। वाहन उद्योग के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहनों) की खुदरा बिक्री अगस्त में साल-दर-साल आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 2,53,363 यूनिट्स पर पहुंच गई है। अगस्त, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 1,82,651 यूनिट्स रही थी।

अच्छी खबर: ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

सभी श्रेणियों में मांग बढ़ी

अगस्त 2021 में यात्री वाहन, दोपहिया वाहन और कमर्शियल वाहनों सहित सभी श्रेणियों में उछाल आया। पिछले महीने देशभर में कुल 13,84,711 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि पिछले साल के इसी महीने ये आंकड़ा 12,09,550 वाहनों का था।

अच्छी खबर: ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

यात्री वाहनों की मांग में तेजी

पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहनों) की बिक्री 97 फीसदी बढ़कर 53,150 यूनिट्स हो गई जो पिछले साल अगस्त महीने में 26,851 यूनिट्स थी। तिनपहिया वाहनों (थ्री व्हीलर) की बिक्री में 80 प्रतिशत बढ़कर 30,410 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 16,923 यूनिट्स थी।

अच्छी खबर: ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

टू-व्हीलर की बिक्री में उछाल

इसी तरह पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 9,76,051 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 9,15,126 यूनिट्स थी। फाडा के अनुसार, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले साल अगस्त में 26,851 यूनिट्स के मुकाबले 97 प्रतिशत बढ़कर 53,150 यूनिट्स हो गई।

अच्छी खबर: ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

वाहनों की थोक बिक्री में गिरावट

सेमीकंडक्टर की कमी के वजह से सालाना आधार पर वाहनों की थोक बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त महीने में वाणिज्यिक वाहनों को छोड़कर सभी श्रेणी के वाहनों की कुल थोक बिक्री अगस्त, 2020 के 17,90,115 यूनिट्स से घटकर 15,86,873 यूनिट्स रह गई।

अच्छी खबर: ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

ओईएम से डीलरों को दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2021 में 15 प्रतिशत घटकर 1,331,436 यूनिट्स रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,559,665 यूनिट थी। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 20 प्रतिशत घटकर 8,25,849 यूनिट रह गई, जो अगस्त 2020 में 10,32,476 यूनिट थी। इसी तरह, स्कूटर की डिस्पैच पिछले महीने एक प्रतिशत घटकर 4,51,967 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले 4,56,848 यूनिट थी।

अच्छी खबर: ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

हालांकि, ओईएम से डीलरशिप तक कारों, यूटिलिटी वाहनों और वैन की डिस्पैच सहित कुल यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने 7 प्रतिशत बढ़कर 2,32,224 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,15,916 यूनिट थी। तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 60 प्रतिशत बढ़कर 23,210 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले यह 14,534 यूनिट थी।

अच्छी खबर: ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

सेमीकंडक्टर की कमी से उद्योग प्रभावित

ऑटो उद्योग में सेमीकंडक्टर का उपयोग हाल के दिनों में वैश्विक स्तर पर बढ़ गया है। तकनीकी प्रगति और नई सुविधाओं के साथ आने वाले मॉडलों में हाल ही के दिनों में सेमीकंडक्टर का उपयोग बढ़ा है। ऑटो उद्योग की कुल सेमीकंडक्टर मांग का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा है, बाकी मांग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और गैजेट उद्योग से आता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Passenger vehicle retail sales rises by 39 percent details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X