पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik बनेंगी MG Astor के AI असिस्टेंट की आवाज, कंपनी ने की साझेदारी

जैसा कि पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है कि कार निर्माता कंपनी MG Motor अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV MG Astor को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर के साथ भारतीय बाजार में उतारेगी। इस AI की मदद से ग्राहकों को एक अलग ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। अब कंपनी ने इसके AI को लेकर एक नई घोषणा की है।

पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik बनेंगी MG Astor के AI असिस्टेंट की आवाज, कंपनी ने की साझेदारी

कंपनी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार MG Astor के AI सिस्टम को पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी Dr. Deepa Malik अपनी आवाज देंगी। 'द वूमन ऑन व्हील्स' कहलाने वाली दीपा ने रेगिस्तान और पहाड़ों में कई ड्राइविंग कारनामों के लिए खुद के नाम रिकॉर्ड हासिल किए हैं।

पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik बनेंगी MG Astor के AI असिस्टेंट की आवाज, कंपनी ने की साझेदारी

अब इस असाधारण महिला की आवाज जल्द ही लॉन्च होने वाली SUV MG Astor में पर्सनल AI असिस्टेंट की आवाज बनेगी। Dr. Deepa Malik के साथ कंपनी की साझेदारी के बारे में MG Motor India के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, Rajeev Chaba ने जानकारी दी है।

पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik बनेंगी MG Astor के AI असिस्टेंट की आवाज, कंपनी ने की साझेदारी

उन्होंने कहा कि "MG Motor में हम अपने ग्राहकों के लिए लगातार रोमांचक और सार्थक अनुभव बनाने का प्रयास करते हैं। एक नई पहल में हम MG Astor SUV में एक पर्सनल AI असिस्टेंट पेश कर रहे हैं। दीपा मलिक की आवाज को Astor की आवाज के रूप में इस्तेमाल करना, समुदाय और विविधता दोनों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।"

पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik बनेंगी MG Astor के AI असिस्टेंट की आवाज, कंपनी ने की साझेदारी

पहली भारतीय महिला पैरालंपिक पदक विजेता Dr. Deepa Malik ने इस बारे में कहा कि "मैं अगली MG SUV की आवाज बनकर खुश हूं। मैंने भारत में MG Motor की यात्रा को बारीकी से देखा है और मैं उनके दृष्टिकोण की सराहना करती हूं। MG ने न केवल मोटर वाहन उद्योग में व्यवधान का नेतृत्व किया है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तिकरण में योगदान दिया है।"

पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik बनेंगी MG Astor के AI असिस्टेंट की आवाज, कंपनी ने की साझेदारी

MG Motor की नई कॉम्पैक्ट SUV MG Astor की बात करें तो आज ही इस कार के इंजन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक MG Astor में 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि इसी इंजन का इस्तेमाल यूके मॉडल MG ZS में किया जाता है।

पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik बनेंगी MG Astor के AI असिस्टेंट की आवाज, कंपनी ने की साझेदारी

वहां पर यह इंजन 110 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में MG Astor के इंटीरियर और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई थी। MG Astor को डुअल-टोन इंटीरियर के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

पैरालंपिक एथलीट Deepa Malik बनेंगी MG Astor के AI असिस्टेंट की आवाज, कंपनी ने की साझेदारी

इसमें ब्लैक एंड ब्राउन स्कीम है, जो डैशबोर्ड, डोर पैड्स और सीटों पर दिखाई देती है। इसके अलावा डैशबोर्ड, सेंट्रल टनल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के आसपास ब्राउन (भूरे) रंग का सॉफ्ट लेदर इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं ऊपरी हिस्से को ब्लैक रंग में फिनिश किया गया है। एयर-वेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Paralympic athlete dr deepa malik will give voice for mg astor ai system details
Story first published: Thursday, August 26, 2021, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X