Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

कार निर्माता कंपनी MG Motor India ने सोमवार को 2020 Tokyo Paralympics की रजत पदक विजेता, Bhavina Patel को एक कस्टमाइज्ड MG Hector SUV उपहार के तौर पर दी है। इंटरनेट से जुड़ी इस एसयूवी को कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी, Jayanta Deb ने वडोदरा मैराथन के सहयोग से भारतीय पैरा-एथलीट को सौंपी है।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

इस कस्टमाइज MG Hector SUV की सबसे खास बात यह है कि इसको एक्सेलेरेटर और ब्रेक के साथ-साथ व्हीलचेयर अटैचमेंट को संचालित करने के लिए हाथ से नियंत्रित लीवर की सुविधा दी गई है और इसके लिए इसे दोबारा डिजाइन किया गया है।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

रजत पदक विजेता को एक सहज ड्राइविंग एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए वाहन में DCT गियरबॉक्स और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर दिए गए हैं। भारतीय पैरा-एथलीट Bhavina Patel ने MG Motor के इस प्रोत्साहन के लिए खुशी जाहिर की है।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

Patel ने कहा कि "मैं वास्तव में MG Motor India और वडोदरा मैराथन के इस विचारशील कदम की सराहना करती हूं। इस पूरी तरह से अनुकूलित हेक्टर को अपना कहते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।" उन्होंने इस MG Hector के लिए कंपनी का आभार व्यक्त किया है।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

आपको बता दें कि MG Hector SUV को इस साल 11 फरवरी को देश में एक अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया गया था, जिसमें आई-स्मार्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं, जो अंग्रेजी के अलावा हिंग्लिश वॉयस कमांड को सपोर्ट करते हैं।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

यह एक ऑक्यूपेंट को कार के सिस्टम को सनरूफ खोलने, तापमान एडजस्ट करने, नेविगेशन सेट करने आदि जैसे कार्यों को करने की अनुमति देता है। 2021 MG Hector को अतिरिक्त कुशनिंग और बोलस्टरिंग के साथ अधिक आलीशान वेंटिलेटेड सीटें भी मिलती हैं।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

इसमें मिलने वाले इंजन विकल्पों की बात करें तो इसे तीन अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों - पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड और डीजल के साथ बेचा जा रहा है। गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

इसके अलावा नई MG Hector को मौजूदा दो विकल्पों के साथ-साथ एक CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। MG Motor के अलावा Tata Motors, Mahindra और Renault जैसी कुछ अन्य कंपनियों ने भी 2020 टोक्यो ओलंपिक, पैरालंपिक एथलीटों को सम्मानित किया है।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

Mahindra & Mahindra ने स्वर्ण पदक विजेता पैरालिंपियन, Avani Lekhara के लिए एक व्यक्तिगत Mahindra XUV700 की घोषणा की थी। कंपनी ने नीरज चोपड़ा और सुमित एंटील को भी Mahindra XUV700 जेवलिन गोल्ड एडिशन एसयूवी सौंपी है।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

Tata Motors ने हाई स्ट्रीट गोल्ड रंग में अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक के साथ 24 भारतीय एथलीटों को सम्मानित किया, जो टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूक गए थे। वहीं Renault ने भारतीय पहलवानों रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को Kiger SUV उपहार दी थी।

Paralympian Bhavina Patel को मिली कस्टमाइज्ड MG Hector SUV, कंपनी ने उपहार के तौर पर सौंपी

बता दें कि MG Motor अब दक्षिण एशियाई देशों में भी प्रवेश करने जा रही है और इसकी शुरुआत कंपनी MG Hector को नेपाल भेजने के साथ करने वाली है। इस एसयूवी का निर्माण MG Motor के हलोल स्थित प्लांट में करने वाली है। कंपनी की इस एसयूवी को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Paralympian bhavina patel gets customized mg hector suv details
Story first published: Tuesday, December 14, 2021, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X