Ozone Alice EV Teased: ओजोन ऐलिस इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

देश में अब कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के विकास के प्रति आकर्षित हो रही हैं। अभी हाल ही में एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी 'ओजोन' ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ऐलिस का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक कार को इसी साल पेश किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस इलेक्ट्रिक कार का टीजर भी जारी किया है साथ ही प्रोटोटाइप मॉडल का भी प्रदर्शन किया है।

Ozone Alice EV Teased: ओजोन ऐलिस इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

कंपनी ने बताया है कि ओजोन ऐलिस एक अर्बन कम्यूटर कार होगी जो मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों से किफायती होगी। कंपनी पिछले कुछ वर्षों से इस कार का प्रोटोटाइप तैयार कर रही थी। इस कार की तकनीक को ऐसे विकसित किया गया है ताकि यह कम समय में चार्ज हो सके।

Ozone Alice EV Teased: ओजोन ऐलिस इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

ओजोन ऐलिस एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसमे बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। टीजर के अनुसार कार में बड़ा फ्रंट ग्रिल, और L शेप में एलईडी डीआरएल लाइट दिया गया है।

कार के फ्रंट ग्रिल में ओजोन का ब्रांड लोग दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ओजोन ऐलिस सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।

Ozone Alice EV Teased: ओजोन ऐलिस इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

ओजोन ऐलिस की रेंज और स्पीड मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों से काफी कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी कार को एक किफायती कीमत पर उतारना चाहती है जिस वजह से रेंज और में कटौती की गई है।

Ozone Alice EV Teased: ओजोन ऐलिस इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

जानकारी के अनुसार ओजोन ऐलिस की कीमत भारत में बिक रही इलेक्ट्रिक कारों से कम होगी। कंपनी इस कार को आम नागरिकों तक पहुंचाना चाहती है ताकि वे अपनी पेट्रोल-डीजल कारों को इलेक्ट्रिक से बदल सकें।

Ozone Alice EV Teased: ओजोन ऐलिस इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

कीमत और रेंज के अनुसार यह कार पहली बार कार खरीदने वाले लोगों की पसंद बन सकती है। यह कार छोटी हैचबैक कारों का इलेक्ट्रिक विकल्प प्रदान कर सकती है। इसके साथ ही यह कार कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स और छोटा सफर करने वालों के लिए भी परफेक्ट हो सकती है।

Ozone Alice EV Teased: ओजोन ऐलिस इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि ओजोन मोटर्स वाहन ट्रैकिंग और सुरक्षा उपकरणों का निर्माण करती है। इस वजह से कंपनी को अपनी इलेक्ट्रिक कारों में किसी भी फीचर की कमी नहीं रखेगी। बताया जाता है कि इस कार में व्हीकल ट्रैकिंग, स्पीड मॉनिटरिंग, व्हीकल लोकेशन समेत कई स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ozone Alice electric car teased ahead of India unveil features details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X