YouTube

Omega और Charzer मिलकर देशभर में लगायेंगे 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते ट्रेंड को देखतें हुए Omega Seiki Mobility ने Charzer के साथ हाथ मिलाया है, दोनों कंपनियां मिलकर 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है। इसके साथ ही 30,000 कार्गो वाहन भी उपयोग में लाने वाली है, आने वाले 2 साल में कंपनी यह काम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके माध्यम से कंपनी लास्ट माइल लोजिस्टिक को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करना चाहती है।

Omega और Charzer मिलकर देशभर में लगायेंगे 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन

चार्जर उन जगहों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली है जहां पर Omega Seiki Mobility के ग्राहक ताकि उन्हें अपनाने में आसानी हो। कंपनी इसके साथ ही ड्राइवर्स के लिए चार्जर मोबाइल एप्लीकेशन व वेबसाइट भी प्रोवाइड करने वाली है ताकि उनकी मदद से नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की तलाश कर सके और अपना स्लॉट बुक कर सके। इलेक्ट्रिक वाहन ड्राईवर चार्जिंग फैसलिटी को सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर उपयोग में ला सकते हैं।

Omega और Charzer मिलकर देशभर में लगायेंगे 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन

चार्जर वर्तमान में ग्रीनड्राइव लोजिस्टिक के साथ काम कर रही है जो कि बैंगलोर में 100+ Omega Seiki वाहनों का उपयोग करती है और यह अमेजन, बिगबास्केट व पोर्टर की डिलीवरी करती है। इस अवसर पर कंपनी के बैंगलोर के 500 यात्री ऑटो रिक्शा व कार्गो तिपहिया ड्राइवर्स ने बताया कि 10 ड्राइवर्स में से 8 ने बताया कि उनके घर में जरूरी चार्जिंग इन्फ्रा नहीं है।

Omega और Charzer मिलकर देशभर में लगायेंगे 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन

बैंगलोर जैसे शहर में हर दिन ऑटो ड्राईवर 150 किमी का सफर तय करते हैं जबकि ईवी ऑटो ड्राईवर सिर्फ 100 किमी चला पाते हैं और इसका कारण चार्जिंग इन्फ्रा होना नहीं है। अब चार्जर और Omega Seiki Mobility के बीच साझेदारी होने के साथ ही इस समस्या को खत्म किया जाना है, अब अगले दो साल में 20000+ लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा सकेगा, इसे ड्राइवर्स की आमदनी में 40-50% का इजाफा होगा।

Omega और Charzer मिलकर देशभर में लगायेंगे 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन

चार्जिंग हब में आने जाने से ड्राईवर व कंपनी का समय खराब होता है और ऐसे में फ्लीट ग्राहक 46% खर्च बचेगा तथा अपने फ्लीट को 10 गुना बढ़ाने में मदद करेगी। इसकी मदद से ड्राइवर्स प्रति महीने 55 घंटे व इसके साथ ही उनकी आमदनी 40% तक बढ़ेगी। बतातें चले कि चार्जर फ्लीट चार्जिंग मैट्रिक्स के लिए रियल टाइम डैशबोर्ड प्रदान करने वाली है, चार्जर कंपनी हर 3 दिन में चार्जिंग इन्फ्रा स्थापित कर रही है।

ओला भी लगाएगी 1 लाख चार्जिंग स्टेशन

ओला भी लगाएगी 1 लाख चार्जिंग स्टेशन

कंपनी ने Ola Electric Scooter को पेश करने के साथ 1 लाख हाइपरचार्जर देश भर के 1 हजार से अधिक शहरों में लगाने की बात कही थी लेकिन तब से लेकर अब तक एक ही हाइपरचार्जर लगाया गया है। हाल ही में बीते 25 अक्टूबर को पहले हाइपरचार्जर की शुरुआत बैंगलोर में की गयी है। कंपनी पहले ही साल में 100 शहरों में 5000 चार्जिंग पॉइंट तैयार करने वाली है।

Omega और Charzer मिलकर देशभर में लगायेंगे 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन

कंपनी पहले ही साल 5000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है जो कि देश में मौजूदा चार्जिंग इन्फ्रा का दोगुना है। ओला हाइपरचार्जर सबसे तेज दोपहिया चार्जिंग नेटवर्क होने वाली है। कंपनी का दावा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इतने में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किमी का रेंज देने में सक्षम होगा।

Omega और Charzer मिलकर देशभर में लगायेंगे 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन

ओला हाइपरचार्जर को देश के कई शहरों में मुख्य हिस्सों में लगाया जाएगा, इसके साथ ही माल्स, आईटी पार्क्स, ऑफिस काम्प्लेक्स, कैफे आदि जगहों पर लगाया जाएगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहक के आसपास हमेशा ओला चार्जिंग नेटवर्क मौजूद रहे। ओला हाइपरचार्जर को देश के कई शहरों में मुख्य हिस्सों में लगाया जाएगा, इसके साथ ही माल्स, आईटी पार्क्स, ऑफिस काम्प्लेक्स, कैफे आदि जगहों पर लगाया जाएगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहक के आसपास हमेशा ओला चार्जिंग नेटवर्क मौजूद रहे।

Omega और Charzer मिलकर देशभर में लगायेंगे 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन

इस होम चार्जर को इंस्टाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, इसे सामान्य सॉकेट में लगाकर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह ओला इलेक्ट्रिक दोपहिया के ग्राहकों को एक बेहतरीन चार्जिंग प्रदान करने वाला है। ग्राहक सीधे चार्जिंग स्टेशन पर जाकर अपने स्कूटर को चार्जिंग पॉइंट में प्लग कर सकते हैं। ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक एप्प के माध्यम से चार्जिंग प्रोसेस को मोनिटर भी कर सकते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ते ही जा रहा है और ऐसे में चार्जिंग स्टेशन की भी खूब जरूरत होगा और ऐसे में इस स्तर पर बड़ा कदम उठाना और 20000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन उठाना, आगे बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Omega seiki mobility and charger to set up 20000 ev charging station across india
Story first published: Thursday, November 25, 2021, 13:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X