Three Wheeler Corona Vaccine Carrier: देश के कोने-कोने तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाएगी यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

ओमेगा साइकी मोबिलिटी ने कोविड-19 वैक्सीन के परिवहन के लिए रेज प्लस फ्रोस्ट इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। यह वाहन सकुशल कोविड-19 वैक्सीन और अन्य दवाइयों का परिवहन कर सकता है। कंपनी ने बताया कि इस थ्री व्हीलर कोविड-19 वैक्सीन कैरियर को बनाने का मकसद देश के कोने कोने तक वैक्सीन को पहुंचाना है।

Three Wheeler Corona Vaccine Carrier: देश के कोने-कोने तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाएगी यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

बैटरी से चलने वाला यह वाहन 72 घंटों तक वैक्सीन को -22 डिग्री के तापमान पर रख सकता है। कंपनी ने इस वैक्सीन कैरियर के फायदे बताते हुए कहा कि यह थ्री व्हीलर बैटरी पर चली है इसलिए पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है। इसका इस्तेमाल गांव, शहर के अलावा ऐसे जगहों में भी किया जा सकता है जहां कोरोना टीकाकरण केंद्रों की दूरी मुख्य केंद्र से काफी अधिक है।

Three Wheeler Corona Vaccine Carrier: देश के कोने-कोने तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाएगी यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

कंपनी ने यह भी बताया कि यह थ्री व्हीलर पूरी तरह बैटरी चलित हैं इसलिए इसनहे चलाने का खर्च काफी कम है। इसे चलाने का खर्च मात्र 50 पैसे प्रति किलोमीटर आता है।

Three Wheeler Corona Vaccine Carrier: देश के कोने-कोने तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाएगी यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

इसके अलावा यह एक बार चार्ज होने पर 70 किलोमीटर तह चलाई जा सकती है। यह वैक्सीन कैरियर 960 किलोग्राम का वजन ले जा सकती है। इसके साथ ही यह 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है।

Three Wheeler Corona Vaccine Carrier: देश के कोने-कोने तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाएगी यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

वाहन में लगे वैक्सीन कंटेनर की बात करें तो इसकी 1340W की कूलिंग कैपेसिटी है। यह वैक्सीन को अधिकतम -20 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर 72 घंटों तक ठंडा रख सकती है।

Three Wheeler Corona Vaccine Carrier: देश के कोने-कोने तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाएगी यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

इस थ्री व्हीलर में रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिससे ब्रेक लगते समय यह बैटरी को चार्ज भी करती है। लॉन्च इवेंट के दौरान ओमेगा साइकी मोबिलिटी ने बताया कि इस वाहन को देश में टीकाकरण की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

Three Wheeler Corona Vaccine Carrier: देश के कोने-कोने तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाएगी यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

इस वाहन में इंजन नहीं है इसलिए यह उत्सर्जन नहीं करती है साथ ही यह डीजल थ्री व्हीलर के मुकाबले काफी साइलेंट भी है। ओमेगा साइकी मोबिलिटी के एमडी डा. देब मुखर्जी ने बताया कि यह वाहन दूर-दर्ज वाले इलाकों में भी आसानी से वैक्सीन को पहुंचा सकता है। इसके साथ ही इस वाहन का इस्तेमाल अन्य वैक्सीन और खाद्य सामग्री को ले जाने के लिए भी किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Omega Seiki launches electric three wheeler Covid-19 vaccine refrigerated carrier. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 16, 2021, 20:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X