Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

Renault India ने भारत के Olympic पदक विजेता पहलवानों रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया को एक-एक Renault Kiger SUV उपहार के तौर पर दी है। रवि कुमार दहिया ने साल 2020 Tokyo Olympic में 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, वहीं पुनिया ने Tokyo Olympic 2021 में 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता है।

Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

बता दें कि ऐसा चौथी बार हुआ है, जब Renault India ने भारतीय Olympic पदक विजेताओं को सम्मानित किया है। इससे पहले फ्रांसीसी कार निर्माता Renault ने Weightlifter Mirabai Chanu और Boxer Lovlina Borgohain को नई Renault Kiger SUV गिफ्ट की थी।

Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

बता दें कि Weightlifter Mirabai Chanu ने जहां Tokyo Olympic 2021 में महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था, वहीं Boxer Lovlina Borgohain ने महिलाओं के वेल्टरवेट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। Renault India के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग), सुधीर मल्होत्रा ने दोनों पहलवानों को कार की चाभी सौंपी।

Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

आपको बता दें कि Renault India ने हाल ही में अपनी Kiger SUV के एक नए वैरिएंट RXT(O) को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस वैरिएंट को 7.37 लाख रुपये की कीमत पर उतारा था। इसे सिर्फ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया गया है।

Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

हालांकि इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। Kiger का नया RXT (O) वैरिएंट इसके मौजूदा RXT वैरिएंट पर आधारित है। इस नए वैरिएंट को कंपनी ने Kiger SUV के टॉप-स्पेक वैरिएंट RXZ के नीचे रखा है और इसे कुछ अतरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

कंपनी ने Kiger SUV के RXZ वैरिएंट के कुछ फीचर्स को इस नए RXT (O) वैरिएंट में शामिल किया है। इन फीचर्स में LED हैडलैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, PM 2.5 AC फिल्टर और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले शामिल हैं। इस वैरिएंट के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिलता है।

Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

इसके अलावा इस वैरिएंट में Kwid और Triber के जैसा LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री मिलती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस वैरिएंट में चार एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिलता है।

Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

Renault Kiger के नए RXT (O) वैरिएंट को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य अपने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार करना और बिक्री को बढ़ाना है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में Renault Kiger को कुल चार ट्रिम- RXE, RXL, RXT और RXZ में बेचा जा रहा है।

Olympic पदक विजेता Wrestler Ravi Dahiya व Bajrang Punia को मिली Kiger SUV, कंपनी का उपहार

इस कार को दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। जहां पहला 5-स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक गियबॉक्स के साथ 72 बीएचपी पावर व 96 एनएम टॉर्क देता है, वहीं दूसरा सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 99 बीएचपी पावर और 160 एनएम टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Olympic medalist wrestler ravi dahiya and bajrang punia gets new kiger suv details
Story first published: Monday, August 23, 2021, 13:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X